Oppo Find X2 Find X2 Pro, Series Will Launch In India सीरीज 17 जून को भारत में होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि - Hindi Shayarih
![]() |
Find X2 Pro |
ओप्पो फाइंड एक्स 2 सीरीज 17 जून को भारत में होगी लॉन्च
ओप्पो फाइंड एक्स 2 और एक्स 2 प्रो में दमदार फीचर्स मिलेंगे
प्रीमियम रेंज में होगी फाइंड एक्स 2 सीरीज की कीमत
चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो भारत में जल्द फाइंड एक्स 2 सीरीज लॉन्च करने वाली है। कंपनी के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एक्स 2 सीरीज को 17 जून के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। साथ ही इस सीरीज के डिवाइस की बिक्री ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से की जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले ओप्पो फाइंड एक्स 2 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था।
ओप्पो फाइंड एक्स 2 की लॉन्चिंग
ओप्पो इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि ओप्पो फाइंड एक्स 2 सीरीज के तहत फाइंड एक्स 2 और एक्स 2 प्रो स्मार्टफोन को 17 जून के दिन लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यूजर्स को इन स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी के साथ शानदार फीचर्स मिलेंगे।
World's #FastestChargeTechnology meets the #PerfectScreenOf2020 with the all new #OPPOFindX2Series #5G! Are you ready to experience a smooth and flawless performance? The #TrueFlagshipExperience is coming soon to India on 17th June.
— OPPO India (@oppomobileindia) June 3, 2020
Know more: https://t.co/chUzY2ya9p pic.twitter.com/Bh3w3Aho9L
ओप्पो फाइंड एक्स 2 सीरीज की संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी भारत में ओप्पो फाइंड एक्स 2 और फाइंड एक्स 2 प्रो की कीमत 60,000 से 70,000 रुपये के बीच रख सकती है। हालांकि, इन दोनों स्मार्टफोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
ओप्पो फाइंड एक्स 2 की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो फाइंड एक्स 2 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 गीगाहर्ट्ज है। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ओप्पो फाइंड एक्स 2 की बैटरी
कंपनी ने फाइंड एक्स 2 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 65 वॉट फास्ट सुपरवूक फ्लैश चार्ज के साथ 4,200 एमएएच की बैटरी मिली है।