नई-नवेली दुल्हन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है 2020 ये हेयरस्टाइल, दिखेंगी सबसे ज्यादा खूबसूरत
शादी के बाद नई-नवेली दुल्हन ऐसे बनाएं हेयरस्टाइल, Hairstyle for indian wedding party, दिखेंगी सबसे ज्यादा खूबसूरत. indian bridal hairstyle photos, नई नवेली दुल्हनों के लिए हेयरस्टाइल्स को लेकर काफी परेशानी रहती है।hairstyle for indian wedding function, शादी, इंडियन ड्रैसेज के साथ ये हेयस्टाइल बिल्कुल प्रफेक्ट लगेगा। hairstyles for indian wedding guests, indian wedding hairstyles for medium hair, indian bridal hairstyles for long hair, indian bridal hairstyles pictures for reception, indian bridal hairstyles for short hair
शादी के बाद नई-नवेली दुल्हन पर हर किसी की निगाहें होती हैं। शादी के फंक्शन में तो हर बार लड़कियां पार्लर से तैयार होती हैं। लेकिन शादी के बाद ससुराल में उन्हें बालों को स्टाइल करने में दिक्कत होती है। जिसकी वजह से उनका सारा लुक फीका नजर आने लगता है। क्योंकि हर बार केवल खुले बाल या पोनी बनाकर तो काम चलता नही है। तो चलिए आगे की स्लाइड में जानिए कैसे नई-नवेली दुल्हन बना सकती हैं खूबसूरत हेयरस्टाइल।
Hairstyle for indian wedding party |
किसी भी एथिनिक लुक पर ये हेयरस्टाइल बहुत जंचेगी। सारे बालों को साइड पार्टीशन में लाकर उनकी मेसी ब्रेड या चोटी बनाकर उनमें ऐसी एक्सेसरीज बिल्कुल हटके लुक देगी। साथ ही आपकी खूबसूरती में ये हेयरस्टाइल चार चांद भी लगा देगी।
Hairstyles for indian wedding guests, |
अगर आप बिल्कुल परफेक्ट इंडियन लुक चाहती हैं तो ये हेयरस्टाइल भी काफी कूल है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बालों को ट्विस्ट करके फ्रेंच नोट बनाकर पिनअप करें। फिर उस पर छोटे-छोटे आर्टिफिशल या असली फूल लगा लें। आप चाहे तो और भी एक्ससरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Hairstyle for indian wedding function, |
अगर आप बाहर किसी आउटिंग के लिए जा रही हैं तो वेस्टर्न ड्रेस के साथ ये हेयरस्टाइल बना सकती हैं। बनाने में आसान और देखने में काफी कूल ये हेयरस्टाइल हर वेस्टर्न ड्रेस के साथ मैच करेगी।
Indian wedding hairstyles for medium hair, |
बालों को कर्ल करके उसमें लगे फूल भी काफी खूबसूरत दिखते हैं। आप इस लुक को पाने के लिए नकली फूलों के गजरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इंडियन और वेस्टर्न दोनों की लुक के साथ ये हेयरस्टाइल काफी खूबसूरत लगेगी।