सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

100 + रक्षा बंधन पर शायरी - 2020 Raksha Bandhan Shayari


2020 Raksha Bandhan Shayari
2020 Raksha Bandhan Shayari

 


 
100 + रक्षा बंधन पर शायरी - 2020 Raksha Bandhan Shayari : दोस्तों आज हमने रक्षा बंधन शायरी लिखी है, raksha bandhan status, quotes, wishes in hindi.रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ


(1)

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

(2)

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan

(3)

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan

(4)

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

(5)

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।



(6)

raksha bandhan status in hindi

चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
“” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”

(7)

राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “

(8)

रेशम की डोर है,
भाई बहन का पवित्र बंधन है,
हैप्पी रक्षाबंधन..!

(9)

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

(10)

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन..

(11)

behan ne bhai ko bhandha h payar shayari

बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan…

(12)

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।

 



(13)

भाई बहन की यारी 😍
पूरे जहान से प्यारी 😍

(14)

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।
Raksha Bandhan Quotes in Hindi

(15)

ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।

 

(16)

raksha bandhan quotes in hindi

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

(17)

भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन

(18)

र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹

(19)

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन

(20)

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

(21)

bhai behan ka rista khas hota h, happy raksha bandhan

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

(22)

प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।

(23)

त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।

(24)

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

(25)

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”

(26)

agar behane nhi hongi to rakhi kon bandhe ga

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!

(27)

तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।

(28)

कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।

(29)

राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो”
Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi

(30)

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है.
कच्चा धागा नहीं मौत को बांधा है।

(31)

दुआ मैं रब से मांगती हु,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।

(32)

rakhi ke pawan din par bhaiya behan ko yaad karna shayari

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।

(33)

चन्दन की डोरी, सावन के झूले,
ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो,
का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार।

(34)

मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!

(35)

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

(36)

तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन

(37)

विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

(38)

भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,
दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया,
राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना,
हैप्पी रक्षा बंधन..

(39)

डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं,
पर दो दिन से घर पर हूं कमरे में बंद,
राखी का त्यौहार जो आया है भाई,
हैप्पी रक्षा बंधन।

(40)

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

(41)

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।






42) Happy Raksha Bandhan Shayari For Sister

 

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

Happy Rakhi Sister





43-:Happy Raksha Bandhan Shayari In Hindi 2020:-

(रक्षा बंधन की शुभ कामनायें)

राखी का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौंछार है,

बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है!





44

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,

इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।


45

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,

फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।

(46)

ये लम्हा कुछ खास है,

बहन के हाथ में भाई का हाथ है,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

(47)

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

(48)

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,

तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,

वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,

अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।

(रक्षा बंधन पर कविता)

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,

प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,

रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,

हमें दूर भले किस्मत कर दे,

अपने मन से न जुदा करना,

सावन के पावन दिन भैया,

बहनों को याद किया करना।

(49)

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,

हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,

फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।

(राखी क्या है)

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के प्यार का धुआं है राखी।

(50)

आज मेरे लिए कुछ खास है,

तेरे हाथों में मेरा हाथ है,

मुझे भाई होने का एहसास है,

दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,

मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।

(51)

रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन,

माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन,

प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना,

देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन।

(52)

रिश्ता हम भाई बहन का,

कभी मीठा कभी खट्टा,

कभी रूठना कभी मनाना,

कभी दोस्ती कभी झगडा,

कभी रोना और कभी हँसना,

यह रिश्ता है प्यार का,

सबसे अलग सबसे अनोखा।

(53)

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,

मीठी सी तान हो या तीखी धुन,

उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार,

महफ़िल हो या तन्हाई,

हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।

(भाई के लिए बहन की शायरी)

मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,

भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने उस पर वारा,

माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा,

दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ।

Happy Raksha Bandhan Sister

(54)

भैया तुम जियो हजारों साल,

मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,

खुशियों की हो तुमपे बौंछार,

यही दुआ करते है हम बार बार।

(ऐसे भाई बनो)

खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिलें,

जीवन तुझे खुशहाल मिले,

रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें।

(55)

आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,

रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।

(56)

राखी का त्यौहार आया,

खुशियों की बहार लाया,

आज ये दुआ करते है हम,

भैया खुश रहो तुम हरदम।

(57)

बहनें होती हैं प्यारी बातें, करती है निराली,

खुशियाँ देती है बहुत सारी,

जब पास नहीं होती है तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।

(58)

हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,

हर लड़की को तेरा इंतजार है,

ये तेरा कोई कमाल नहीं,

बस कुछ दिन बाद राखी का त्योंहार है।

(Happy Raksha Bandhan Sister)

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,

अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में।

(59)

दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,

कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,

उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,

खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में।

(60)

आया है जश्न का एक त्यौहार,

जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,

चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार।

(61)

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,

तब एक बात से जरूर घबराया होगा,

कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,

तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।

(62)

कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,

कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,

तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,

तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,

सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है।

(63)

चंदन की लकड़ी फूलों का हार,

अगस्त का महिना सावन की फुहार,

भाई की कलाई पर बहन का प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।










64) Happy Raksha Bandhan Shayari For Sister

 

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

Happy Rakhi Sister

 

 

 
 

 

65) प्यारी बहन के लिए रक्षा बंधन शायरी

 

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

हैप्पी राखी 2020

 
 

 
 

66) प्यारे भैया के लिए रक्षा बंधन शायरी

 

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

हैप्पी रक्षा बंधन 2020

 

 

67) Raksha Bandhan Wishes Sms in Hindi Fonts

 

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।

रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!.

 

 

 

68) Happy Rakhi Funny Shayari in Hindi Characters

 

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

 

 

 

69) प्यारी बहन के लिए रक्षा बंधन सन्देश

 

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

 

 

 

70) Beautiful Bhai Behan Shayari in Hindi Language

 

रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है

भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना

रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है

रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।

 

 

 

 
 
 

 


Hi Friends, Raksha Bandhan is a festival of Hindus, celebrated by Indians.भाई बहन शायरी, हैप्पी रक्षा बंधन शायरी, फेसबुक और व्हाट्सप्प राखी सन्देश, Happy Raksha Bandhan Shayari, Special Raksha Bandhan Wishes for Brother.  Wish You Happy Raksha Bandhan 🙂

 
Bhai Behan Raksha Bandhan Msg 2020 | Happy Rakhi Greeting

 

 

 

71) Beautiful Happy Rakhi Wishes in Hindi Font

 

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़

 

 

72) Happy Raksha Bandhan Wishes for Brother

 

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो

 

 

Related Article :- Funny Raksha Bandhan Status in Hindi

 

 

73) Special Rakhi Wishes for Brother to Sister

 



 

 

 74

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार

Happy Raksha Bandhan 2020

 

 

75) Cute Raksha Bandhan Wishes for Sister

 
Cute Raksha Bandhan Wishes for Sister
Cute Raksha Bandhan Wishes for Sister


 

 

 

76) Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi Words

 

मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं

Happy Rakhi 2020

 

 

77) Sad Raksha Bandhan Messages for Brother

 

Dear brother, Today is Rakhsha Bandhan
And you are not here by my side..
But we r close in each others thought
And my love will always be with you.
I love you & miss you so much…

 

 

78) Raksha Bandhan Shayari in Hindi 140 Character

 

खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है..
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है..
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

 

 

79) Happy Raksha Bandhan Love Wishes for Sister

 
Happy Raksha Bandhan Love Wishes for Sister
Happy Raksha Bandhan Love Wishes for Sister


 

 

80) Sad Emotional Rakhi Sms Msg in Hindi

 

दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं

Happy Raksha Bandhan Dear Brother
Happy Raksha Bandhan Dear Brother




 

 

81) भाई बहन की शायरी हिंदी में

 

कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को एसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे…

 

 

82) रक्षा बंधन की शायरी

 

वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना..||

 

 

 

 

Happy Raksha Bandhan Quotes Image

 
 

 

 

87) Short Raksha Bandhan Status For Whatsapp

 
Short Raksha Bandhan Status For Whatsapp
Short Raksha Bandhan Status For Whatsapp







 रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा..!!

Wish You Very Happy Rakhi

 

 
 
भाई बहन के लिए हैप्पी रक्षा बंधन शायरी

 

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

Happy Raksha Bandhan 2020




 

88) Best Happy Raksha Bandhan Wishes in English


Best Happy Raksha Bandhan Wishes in English
Best Happy Raksha Bandhan Wishes in English

 
 

 

 

89) A Short Poem on Happy Rakhi 2020

 

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,

शिक्षा का मीठेपन का एहसास है राखी,
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी,

दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी,
शब्दों की नही पवित्र दिलो की बात है राखी ।

रक्षा बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाये।

 

 

 Best Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi

 



 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे