![]() |
Best love funny jokes shayari |
वॉट्सएप जोक
एक छोटे बच्चे ने अपनी मां से कहा मां , मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि आप से बिना पूछे कहीं भी जा सकू ? मां ने दिल को छूने वाला जवाब दिया ... बेटा इतने बड़े तो तुम्हारे पापा भी नहीं हुए ...
दिल से वक्त
तुम कहीं वक्त की बातों में न आ जाना ये कभी हमसे भी कहता था , मैं तेरा हूँ
एहसास सुबह का प्रणाम सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि आपकी फिक्र का एहसास भी है रिश्ते जिंदा रहें और यादें भी बनी रहें ।
पति : इस महीने में तुम्हें और एक पैसा भी नहीं दूंगा ! पत्नी : आप बस मुझे 500 रुपये उधार दे दीजिए । मैं आपकी तनख्वाह मिलने पर आपको वापस कर दूंगी ।
2 . कल क्या होगा किसी को नहीं पता । इसलिए अपनी चैट और मैसेज डिलीट करके सोएं , कहीं बाद में लोग बोलें : ऐसे लगते तो नहीं ये ...
इस मिलावट के जमाने में भी सिर्फ ... बिजली विभाग ही है , जो शुद्ध माल बेचता है ! विश्वास न हो तो हाथ लगाकर देख लो ।
वॉट्सएपशायरी
दफन से पहले नब्ज जांच लेना साहेब कलाकार उम्दा है , कहीं किरदार में न हो ।
वॉट्सएप ज्ञान
देश में सरकारी अस्पताल का मतलब है जान से हाथ धोना और प्राइवेट अस्पताल का मतलब है जायदाद से हाथ धोना इसलिए हर घंटे हाथ धोते रहे ताकि दोनों जगह ना जाना पड़े ।
दिल से
हाल - ए - दिल मोहब्बत ... मोहब्बत से मिलती है मर्जी से नहीं ...
सच्चाई एक पिन सारे कागज को जोड़कर रखना चाहती है लेकिन वो हर कागज को चुभती है इसी प्रकार जो व्यक्ति सभी को जोड़कर रखना चाहता है वो भी सभी की आंखों में चुभता है ।
दिल से
सिक्के खरीद लेंगे सबकी सारी उदासियां दोस्तों सिक्के हमारे मिजाज के , चलेंगे जिस रोज
उदार बनो , लेकिन ...
उदार बनो लेकिन खुद को प्रयोग न होने दो प्रेम करो लेकिन स्वयं को आघात न लगने दो विश्वास करो किंतु मूर्ख मत बनो दूसरों की सुनो लेकिन अपनी वाणी को लुप्त न होने दो ।
वॉट्सएपशायरी
कोई बेसबब , कोई बेताब , कोई चुप , कोई हैरान ऐ जिंदगी , तेरी महफिल के तमाशे खत्म नहीं होते ...
वॉट्सएप ज्ञान
उम्मीद हमें कभी भी छोड़कर नहीं जाती बस हम ही उसे छोड़ देते हैं ...
वॉट्सएप जोक
लोग काम ही ऐसे करते हैं ... कि उन्हें पत्नी की डांट खानी पड़ती है ... जब पत्नी ने एक बार कह दिया कि वो 5 मिनट में तैयार हो जाएगी..तो उसे हर 10-15 मिनट बाद रिमाइंड कराने की क्या जरूरत है ?
वाट्सएपज्ञान
प्रकृति का पहला नियम यदि खेत में बीज न डाले जाएं तो कुदरत उसे घास फूस से भर देती है । ठीक उसी तरह , दिमाग में सकारात्मक विचार न भरें तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना ही लेते हैं ...
दिल से
कशमकश उनकी चाहत में कुछ ऐसे बंधे हैं हम ... वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं ।
प्रेरक शक्ति
कष्ट ही तो वो प्रेरक शक्ति है जो मनुष्य को कसौटी पर परखती है और आगे बढ़ाती है ।
वॉट्सएप शायरी
जरूरी नहीं कि कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए ... अंदाज बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट सकता है ...
रोज - रोज गरम पानी पी - पी कर अंतड़ियां भी पूछने लगीं हैं ... ' गले में गीजर लगवा लिया है क्या मालिक । '
2 . किसी शहर में कोरोना बढ़ने का मतलब यह नहीं कि वहां की सरकार या प्रशासन बेकार है । हो सकता है कि वहां के लोग मिलनसार ज्यादा हों ।
3 . जो लोग लॉकडाउन में रोज फेसबुक पर नई - नई रेसिपी की फोटो डाल रहे थे , अब टिफिन में लौकी की सब्जी लेकर ऑफिस जाने लगे हैं ।
4 . एक यात्री वर्क फ्रॉम होम के 3 महीने बाद फ्लाइट से बिजनेस ट्रिप पर जा रहा था । एयर होस्टेस - सर आपको इस फ्लाइट में घर जैसा माहौल मिलेगा । यात्री- वह सब तो ठीक है , पर मैं यहां झाडू पोंछा बिल्कुल नहीं करूंगा ।
आदत इस तरह मुस्कुराने की आदत डालिए की परिस्थितियां भी आपको परेशान कर - कर के थक जाएं और जाते जाते जिंदगी भी मुस्कुरा कर बोले आपसे मिलकर खुशी हुई ।
वॉट्सएप शायरी फकीर मिजाज हूं मैं अपना अंदाज औरों से जुदा रखता हूं लोग मंदिर मस्जिदों में जाते हैं , मैं अपने दिल में ही खुदा रखता हूं ।
वॉट्सएप जोक मोटू : यार शादीशुदा समझदार पति अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते ... पतलू : क्यों ? : मोटू : वो बीवी का चेहरा देखकर ही जान लेते हैं कि आज का दिन कैसा गुजरेगा ।
वॉट्सएप ज्ञान वक्त कभी दिखाई नहीं देता लेकिन वक्त बहुत कुछ दिखा जाता है ।
वॉट्सएप जोक पति और पत्नी में एक घंटे से चल रहा झगड़ा पति के केवल एक डायलॉग से शांत हुआ ... सुंदर हो इसलिए कुछ भी बोलोगी क्या ... उसके उपरांत देवीजी कुछ नहीं बोलीं और तो और गरम चाय व बिस्कुट भी लाकर दिए ध्यान रखें , हमें रोग से लड़ना है रोगी से नहीं ।
वाट्सएपज्ञान प्रकृति का पहला नियम यदि खेत में बीज न डाले जाएं तो कुदरत उसे घास फूस से भर देती है । ठीक उसी तरह , दिमाग में सकारात्मक विचार न भरें तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना ही लेते हैं ...