Redmi K20 Pro पर मिल रही है स्पेशल छूट, अब इतने में खरीदें |
Redmi K20 Pro को कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्पों में लॉन्च किया था। रेडमी के20 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच बैटरी मिलती है।
Redmi K20 Pro को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल दिया जा रहा है। Redmi India ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए घोषित किया है कि ग्राहक सीमित समय के लिए रेडमी के20 प्रो को 2,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि यह छूट केवल फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर दी जा रही है। यह भी कहा गया है कि यह सीमित ऑफर केवल 13 जुलाई तक उपलब्ध होगा। याद दिला दें कि रेडमी के20 प्रो को कंपनी ने पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। एक साल बाद भी आज फोन पुराना महसूस नहीं होता है। Redmi K20 Pro की खासियत इसका पॉप-अप सेल्फी कैमरा, फुल स्क्रीन और स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव और खूबसूरत डिज़ाइन है। रेडमी के20 प्रो में क्वालकॉम का पिछले साल का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर शामिल है और यह 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000 एमएएच बैटरी से लैस आता है।
Redmi K20 Pro price in India, offer
Redmi India ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस ऑफर की जानकारी दी है। ट्वीट के अनुसार आज से 13 जुलाई तक ग्राहक Redmi K20 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,000 रुपये की छूट के साथ 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह ऑफर Flipkart, Amazon India और Mi.com के साथ-साथ नज़दीकी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। रेडमी के20 प्रो का एक 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जो अभी भी 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यदि आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो आप ई-कॉमर्स पोर्टल पर मिल रहे कार्ड डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर आदि का लाभ भी उठा सकते हैं। Redmi K20 Pro तीन अलग-अलग रंग के विकल्पों में आता है- कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू।
📢₹2000 off on the #AlphaFlagship! Starting today, #RedmiK20Pro 6GB+128GB variant will be available at a special price of ₹24,999! 😍
— Redmi India (@RedmiIndia) July 8, 2020
Offer valid till 13th July. Buy online from @Flipkart, @amazonIN & https://t.co/cwYEXdVQIo. Also available at your nearest Retail Outlet. 🚀 pic.twitter.com/m8LUJuCy7a
Buy Redmi K20 Pro
याद दिला दें कि Xiaomi ने भारत में Redmi K20 और Redmi K20 को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये थी।
Redmi K20 Pro specifications
रेडमी के20 की तरह रेडमी के20 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
रेडमी के20 प्रो में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।