आदमी पकडने वाला सांप Funny Kahani |
राजेंद्र देवधरे ' दर्पण ' सांपनाथ के बगीचे में एक आदमी घुस गया था । जंगल में अफरातफरी मच गई ।
सांपनाथ को हिम्मत बंधाने के लिए जंगल के सारे सर्प उसके बिल के पास जमा होने लगे । हालांकि वे सब अंदर से डरे हुए थे । लगता था कि सबको आदमी सूंघ गया है । पड़ोसी नागनाथ ने सांपनाथ से पूछा- “ कब घुसा आदमी ? " सांपनाथ ने जवाब दिया , “ आज सुबह , जब मैं चंदन के वृक्ष पर एक्सरसाइज कर रहा था ।
तो तुमने उसे हड़काया नहीं ? " " मैं उसे देखते ही घबरा गया था नागनाथ । बहुत जहरीला लग रहा था । " नागनाथ के चेहरे पर चिंता उभर आई । एक अन्य सर्प ने पूछा- “ दादा , कैसा दिखता है वह ? " " छह फुट लंबा , काला और मोटा " , सांपनाथ के चेहरे पर फिर भय झलकने लगा । एक सुनहरी नागिन चिंतित होकर बोली- “ मुझे तो वह इच्छाधारी लगता है । आदमी बहुरूपिए होते हैं । मैंने सुना है कि अपना काम निकालने - के लिए वे साप बदल लेते हैं । " बुजुर्ग नाग काका फुफकारे- " हां सही है , इनमें घोड़ा पछाड़ ही नहीं , शेर और हाथी पछाड़ तक होते हैं । और आस्तीन के आदमी तो इतने खतरनाक होते हैं कि वे बड़े - बड़े शक्तिशाली लोगों को पछाड़ने का हुनर जानते हैं ।
" एक किशोरवय सर्प ने भयभीत होकर पूछा- “ मैंने सुना है कि आदमी अपना जहर बढ़ाने के लिए सिगरेट , तंबाकू और मदिरा आदि का सेवन करते हैं ? " काका बोले- " हां , इस प्रजाति के आदमी ज्यादा जहरीले होते हैं । वे जहां भी अपना जहर थूकते हैं , वहां का वातावरण कई दिनों तक रक्तिम और जहरीला हो जाता है । " सापनाथ का धैर्य टूट गया । वह संयम खोते हुए फुफकारा- " मेरे बगीचे में आदमी घुसा है , आदमी ।
ज्ञान डालो पिटारी में और किसी आदमी पकड़ने वाले को बुलाओ , वरना इसके काटे का इलाज भी नहीं है हमारे पास । " सांपनाथ लुटा हुआ बैठा है । चर्चाएं जारी हैं । डरे हुए चेहरों पर जिज्ञासा है कि आदमी को कैसे पकड़ेंगे ?