व्हाट्सएप जोक
आजकल के बच्चों के मार्क्स फारेनहाइट में आते हैं 98.2 , 98.4 , 98.9 ...
हमारे तो सेंटीग्रेड में आते थे 37.1 , 37.4 , 37.6
जीने के लिए
जिंदगी जीने के लिए जीवन को खुला छोड़ दें जीने के लिए ।
क्योंकि संभाल कर रखी चीजें अक्सर वक्त पर नहीं मिलतीं ।
आश जोशी
दिल से
हौसला अपने हौसलों को ये खबर करते रहो
जिंदगी मंजिल नहीं सफर है
व्हाट्सएप ज्ञान
गांव की शादी में सबसे ज्यादा इज्जत उसकी होती है
जिसे टाई बांधनी आती हो और शहर में उसकी होती है ।
जिसे साफा बांधना आता हो ।
व्हाट्सएप शायरी
मेरे ऐब तो जमाने में उजागर हैं ।
फिक्र वो करे जिनके गुनाह पर्दे में हैं ।
दिल से
हालात हालात जब विपरीत होते हैं
उस वक्त प्रभाव और पैसा नहीं बल्कि
स्वाभाव और संबंध काम आते हैं
इज्जत
इज्जत पर कोई डिस्काउंट नहीं होता दोस्तों ।
जब मिलती है तो पूरी मिलती है और जब जाती है
तो पूरी जाती है । संदीप भंडारी
परम सत्य ज्ञान...
ये जरूरी तो नहीं कि हर रिश्ता बेवफाई से ही खत्म हो...!
कुछ रिश्ते बीवी के हाथ मोबाइल लग जाने से भी खत्म करने पड़ते हैं...!!!
पप्पू (मन ही मन सोचते हुए)...
मेरा तो दिमाग घूम गया ये सोच सोच कर कि...
.
.
.
कुछ लोग शादी के बाद भी 'ब्लड डोनेट' करते हैं!
आखिर इतना बचता कैसे है?
बाप - कल रात घर क्यों नहीं आए?
बेटा - दोस्त के घर पढ़ाई कर रहा था!
बाप - कमीने, इतनी क्यों पीता है।
तुझे स्कूल छोड़े चार साल हो गए हैं...!!!
ये जरूरी तो नहीं कि हर रिश्ता बेवफाई से ही खत्म हो...!
कुछ रिश्ते बीवी के हाथ मोबाइल लग जाने से भी खत्म करने पड़ते हैं...!!!
पप्पू (मन ही मन सोचते हुए)...
मेरा तो दिमाग घूम गया ये सोच सोच कर कि...
.
.
.
कुछ लोग शादी के बाद भी 'ब्लड डोनेट' करते हैं!
आखिर इतना बचता कैसे है?
बाप - कल रात घर क्यों नहीं आए?
बेटा - दोस्त के घर पढ़ाई कर रहा था!
बाप - कमीने, इतनी क्यों पीता है।
तुझे स्कूल छोड़े चार साल हो गए हैं...!!!