Realme 6i Launch Date In India, 24 July 2020 Know Expected Price And Specs - Realme 6i: 24 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, मिल सकते हैं चार कैमरे
जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, मिल सकते हैं चार कैमरे |
रियलमी 6आई 24 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च
10,000 से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है कीमत
मिल सकता है चार कैमरे का सपोर्ट
टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने अपने शानदार अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 6i की लॉन्चिंग तारीख की घोषणा कर दी है। रियलमी 6आई स्मार्टफोन भारत में 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का लॉन्चिंग कार्यक्रम 12.30 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने मार्च में इस स्मार्टफोन को म्यांमार में पेश किया था।
Unlock the Speed!
— realme (@realmemobiles) July 20, 2020
Experience powerful performance with #realme6i featuring MediaTek Helio G90T Processor, among the fastest processors in the segment.
Launching at 12:30 PM, 24th July on all our official channels.
Know more: https://t.co/0CU3woz0Uf pic.twitter.com/n5ihpWKfrg
Realme 6i की संभावित कीमत
सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगामी रियलमी 6आई स्मार्टफोन की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच रख सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
Realme 6i की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी UI मिलेगा। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। इसमें Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। ग्राफिक्स के लिए इसमे माली G52 जीपीयू है।
Realme 6i का कैमरा
इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा भी 8 मेगापिक्सल का और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।