Friendship day Shayari दोस्ती के लिए कहे शायरों के अशआर |
2020 Happy friendship day Shayari हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल दोस्ती पर शायरी, फ्रेंडशिप डे शेर, फ्रेंडशिप डे शायरी
दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए
- राहत इंदौरी
friendship day shayari
दुश्मनों की भी राय ली जाए
- राहत इंदौरी
friendship day shayari
हम को यारों ने याद भी न रखा
'जौन' यारों के यार थे हम तो
- जौन एलिया
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से
- हफ़ीज़ होशियारपुरी
Friendship day sher
'जौन' यारों के यार थे हम तो
- जौन एलिया
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से
- हफ़ीज़ होशियारपुरी
Friendship day sher
पत्थर तो हज़ारों ने मारे थे मुझे लेकिन
जो दिल पे लगा आ कर इक दोस्त ने मारा है
- सुहैल अज़ीमाबादी
दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता'बीर भी है
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है
- अज्ञात
दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में
जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं
- लाला माधव राम जौहर
जो दिल पे लगा आ कर इक दोस्त ने मारा है
- सुहैल अज़ीमाबादी
दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता'बीर भी है
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है
- अज्ञात
दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में
जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं
- लाला माधव राम जौहर
friendship day status
दोस्ती और किसी ग़रज़ के लिए
वो तिजारत है दोस्ती ही नहीं
- इस्माइल मेरठी
दोस्ती को बुरा समझते हैं
क्या समझ है वो क्या समझते हैं
- नूह नारवी
मुझे दुश्मन से अपने इश्क़ सा है
मैं तन्हा आदमी की दोस्ती हूं
- बाक़र मेहदी
'शाइर' उन की दोस्ती का अब भी दम भरते हैं आप
ठोकरें खा कर तो सुनते हैं संभल जाते हैं लोग
- हिमायत अली शाइर
वो तिजारत है दोस्ती ही नहीं
- इस्माइल मेरठी
दोस्ती को बुरा समझते हैं
क्या समझ है वो क्या समझते हैं
- नूह नारवी
मुझे दुश्मन से अपने इश्क़ सा है
मैं तन्हा आदमी की दोस्ती हूं
- बाक़र मेहदी
'शाइर' उन की दोस्ती का अब भी दम भरते हैं आप
ठोकरें खा कर तो सुनते हैं संभल जाते हैं लोग
- हिमायत अली शाइर