सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

3 Stage Of Lung Cancer, फेफड़ों के कैंसर की स्टेज-3 क्या होती है, जानें इससे जुड़ी ज़रूरी बातें

 

3 Stage Of Lung Cancer,    फेफड़ों के कैंसर की स्टेज-3 क्या होती है, जानें इससे जुड़ी ज़रूरी बातें
फेफड़ों के कैंसर की स्टेज-3 क्या होती है, जानें इससे जुड़ी ज़रूरी बातें

 

 

   3 Stage Of Lung Cancer,    फेफड़ों के कैंसर की स्टेज-3 क्या होती है, जानें इससे जुड़ी ज़रूरी बातेंहेल्थ, कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, कैंसर स्टेज 3,Lifestyle and Relationship,Health and Medicine health lifestyle hindi news,Hindi Shayarih lifestyle,health,health, healthy lifestyle, cancer, lung cancer, lung cancer stage 3, sanjay dutt cancer,



 3 Stage Of Lung Cancer: फेफड़े के कैंसर के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। फेफड़ों का कैंसर पुरुषों और महिलाओं दोनों में कैंसर से होने वाली मौतों के प्रमुख कारणों में से है। जैसा कि हम जानते हैं कि कैंसर तब होता है, जब किसी व्यक्ति के शरीर में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। जब कैंसर की शुरुआत फेफड़ों से होती है, तो उसे फेफड़ों का कैंसर कहा जाता है। इस तरह का कैंसर अक्सर लिम्फ नोड या दूसरे अंगों में फैल जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि कैंसर किसी और अंग से शुरू होने के बाद फेफड़ों में पहुंच जाता है।  





ये सब जानते हैं कि जो लोग स्मोक करते हैं, उन्हें फेफड़ों का कैंसर होने की संभावना ज़्यादा होती है। यहां तक कि अगर आपके पास खड़ा होकर भी कोई अक्सर स्मोक करता है, तो आपको भी फेफड़ों का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। जब कोई स्मोक करता है, तो धीरे-धीरे उसके फेफड़ों में अस्तर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है। हालांकि, फेफड़ों का कैंसर उन लोगों को भी हो सकता है, जिन्होंने कभी स्मोक न किया हो।







 
 
Lung Cancer Stage-3: फेफड़ों के कैंसर की स्टेज-3 क्या होती है, जानें इससे जुड़ी ज़रूरी बातें
Lung Cancer Stage-3जब कोई स्मोक करता है तो धीरे-धीरे फेफड़ों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है। हालांकि फेफड़ों का कैंसर उन लोगों को भी हो सकता है जिन्होंने कभी स्मोक न किया हो।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Lung Cancer Stage-3: फेफड़े के कैंसर के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। फेफड़ों का कैंसर पुरुषों और महिलाओं दोनों में कैंसर से होने वाली मौतों के प्रमुख कारणों में से है। जैसा कि हम जानते हैं कि कैंसर तब होता है, जब किसी व्यक्ति के शरीर में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। जब कैंसर की शुरुआत फेफड़ों से होती है, तो उसे फेफड़ों का कैंसर कहा जाता है। इस तरह का कैंसर अक्सर लिम्फ नोड या दूसरे अंगों में फैल जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि कैंसर किसी और अंग से शुरू होने के बाद फेफड़ों में पहुंच जाता है।  

ये सब जानते हैं कि जो लोग स्मोक करते हैं, उन्हें फेफड़ों का कैंसर होने की संभावना ज़्यादा होती है। यहां तक कि अगर आपके पास खड़ा होकर भी कोई अक्सर स्मोक करता है, तो आपको भी फेफड़ों का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। जब कोई स्मोक करता है, तो धीरे-धीरे उसके फेफड़ों में अस्तर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है। हालांकि, फेफड़ों का कैंसर उन लोगों को भी हो सकता है, जिन्होंने कभी स्मोक न किया हो।
 
 

फेफड़ों के कैंसर के लक्षण

इस कैसंर के शुरुआती स्टेज में किसी तरह के लक्षण नज़र नहीं आते हैं।

- लगातार खांसी होना, जो लंबे समय तक ठीक नहीं होती

- खांसने पर खून आना

- सांस लेने में तकलीफ

- सीने में दर्द

- अचानक वज़न का घटना

- हड्डियों में दर्द होना

अगर आपको इस तरह के लक्षणों का अनुभव लगातार हो रहा है, तो फौरन डॉक्टर से सलाह लें।






इसे कैसे पहचाना जाता है

डॉक्टर लंग कैंसर की रूटीन जांच तभी करते हैं, जब उन्हें पता हो कि आप काफी समय से स्मोक करते आ रहे हैं। अगर डॉक्टर को फेफड़ों के कैंसर पर संदेह होता है, तो वो सबसे पहले एक्स-रे करवाते हैं। इसके बाद सीटी स्कैन, PET, MRI या बोन स्कैन किया जाता है। कई मामलों में बायोप्सी कर टिशू की जांच भी की जाती है।

कैंसर की स्टेज का कैसे पता चलता है

कैंसर की स्टेज का पता तीन प्रमुख मानदंडों द्वारा किया जाता है जिन्हें TNM कहा जाता है। 'T'का मतलब ट्यूमर, 'N' का नोड्स और 'M' का मतलब मेटास्टैसिस से है। यह चिकित्सकीय रूप से जांचा जाता है कि ट्यूमर (T) कितना बड़ा है, कहां है, लिम्फ नोड्स (N) से कितना पास है और कितनी दूर तक फैल (M) चुका है।

3 तरह के होते हैं स्टेज-3 कैंसर

फेफड़ों के कैंसर की तीसरी स्टेज को 3 भागों में बांटा जा सकता है। असकी स्टेज-ए वो होती है, जब ट्यूमर सिर्फ फेफड़े में मौजूद हो। इससे आस-पास के ऊतक प्रभावित हो सकते हैं लेकिन अभी तक अन्य अंगों तक नहीं पहुंचा है। स्टेज-बी तब होती है जब एक ही फेफड़े में ट्यूमर होता है, लेकिन वे कॉलरबोन के ऊपर लिम्फ नोड्स के साथ सीने में एक तरफ फैल गए है, लेकिन दूसरे अंगों में नहीं पहुंचा है। स्टेज-सी आखिरी स्टेज होती है, जब कैंसर कॉलरबोन के ऊपर लिम्फ नोड्स के साथ सीने के दोनों तरफ फैल गया है। इस स्टेज में कैंसर ब्रेस्ट की हड्डी या आस-पास के ऊतकों तक पहुंच गया है।






Disclaimer: ये लेख सिर्फ कैंसर से जुड़ी कुछ जानकारी के लिए है। इसके बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...