दिल से कुछ ज्ञान की बाते Dil Se Kuch Gyan Ki Baat
किसी ने पूछा कि उम्र और जिंदगी में आखिर क्या फर्क है । जवाब मिला जो अपनों के बिना बीती वो ' उम्र और जो अपनों के साथ बीती वो ' जिन्दगी ' ।
व्हॉट्सएप ज्ञान
जिंदगी सिर्फ एक मिलती है .... बिल्कुल गलत सिर्फ मौत एक बार मिलती है , जिंदगी हर रोज मिलती है ।
इम्तिहान
इम्तिहान स्कूल छूट जाते हैं इम्तिहान कहां खत्म हो जाते हैं
परिपक्वता
परिपक्वता इसमें नहीं कि आप कितना जानते हैं या कितने शिक्षित हैं । बल्कि इसमें है कि आप किसी जटिल स्थिति से शांति से निपटने में कितने सक्षम हैं ।
लमनजीत धीमान
2 line shayari व्हॉट्सएप शायरी
आइना होती है ये जिंदगी
तू मुस्कुरा वो भी मुस्कुरा देगी ।
Kuch majedar hasi ke liye
व्हॉट्सएप जोक
पहली महिला- बहन आपने राजू बेटे का उंगली चूसना कैसे छुड़ाया ?
दूसरी महिला - कुछ खास नहीं उसकी नेकर ढीली सिल दी है , वह उसे ही पकड़े रहता है ।