सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दुख के बिना सुख का कोई मोल नहीं


दुख के बिना सुख का कोई मोल नहीं kahani, Stories
Kahani Hindi दुख के बिना सुख का कोई मोल नहीं


मनुष्य का जीवनू खुश रहने के लिए है । हमेशा और पूरी तरह खुश रहने वाला आदमी ही यह दावा कर सकता है कि उसने पृथ्वी पर आकर ईश्वर की इच्छा पूरी की है ।
 एंतोन चेखव विख्यात रुसी लेखक 


चुप्पी का महत्व बोलने से कहीं अधिक है । खुशहाल आदमी हमेशा निश्चित रहता है , क्योंकि उसकी चुप्पी उसकी नाखुशी का बोझ सहजता से उठा लेती है । चुप्पी के बगैर प्रसन्नता असंभव है ।




हमारा जीवन घाटी में खिले खूबसूरत फूलों जैसा है । लेकिन जैसे कहीं से एक बकरी आकर खूबसूरत फूल खा जाती है , वैसे ही मृत्यु कभी भी हमारे सुंदर जीवन को खत्म कर सकती है । मनुष्य का जीवन खुश रहने के लिए है । हमेशा और पूरी तरह खुश रहने वाला आदमी ही यह दावा कर सकता है कि उसने पृथ्वी पर आकर ईश्वर की इच्छा पूरी की है ।



 हालांकि प्रसन्नता अपने आप में कोई अलग मनोभाव नहीं है । उदासी के बगैर प्रसन्नता का कोई मोल ही नहीं है । मूर्खतापूर्ण चीजों का भी अपना महत्व है । हमारे अनुशासित और नपे - तुले जीवन में मूर्खता कई बार संजीवनी शक्ति का काम करती है । हमें किसी की तकलीफ के बारे में पता चले और हम उसकी वह तकलीफ दूर करने में सक्षम न हों , तो उससे बड़ा दुख और दूसरा नहीं है ।





 कलाकार का काम सवाल पूछना है , जवाब देना नहीं । ऐसे ही एक लेखक का काम समस्या का समाधान करना नहीं , बल्कि समस्या को सही तरीके से सामने रखना है । जीवन का महत्व कला से अधिक है । अगर आप अपनी कला पर काम करना चाहते हैं , तो सबसे पहले अपने जीवन पर काम करें । वे गलत कहते हैं कि दार्शनिक और ज्ञानियों में कोई अंतर नहीं होता ।




 दो लोगों के विचारों में अंतर न होना वस्तुतः आत्मा के लकवा मार जाने जैसी स्थिति है , यह समय से पहले होने वाली मृत्यु है । ज्ञान उम्र से नहीं , बल्कि हमारी शिक्षा और सीखने के अभ्यास से प्राप्त होता है । मनुष्य में संभवतः सैकड़ों तरह की समझदारी होती है , लेकिन मरने के समय इनमें से सिर्फ पांच ही मरती हैं , जबकि शेष मनुष्य के मृत्यु के बाद भी जीवित रहती हैं । ठीक वैसे ही , जैसे पेड़ के सूखकर गिर जाने के बावजूद इस पृथ्वी पर उसका अस्तित्व खत्म नहीं होता । धरती पर सूखकर गिरे बूढ़े ढूंठ काट दिए गए हरे पेड़ों से बेहतर होते हैं । घरों में निर्जीव फर्नीचर में तब्दील हो जाना जीवंत पेड़ों में आने वाला सबसे बदसूरत बदलाव होता है ।






 यह दुनिया कोई रहस्यमय चीज नहीं है , यह वैसी ही है , जैसी हम इसके बारे में सोचते हैं । एकाकीपन से डरने वाले व्यक्ति को जीवन में कभी शादी नहीं करनी चाहिए । मनुष्य कितना भी व्यथित क्यों न हो , उसे निराशा से बचना चाहिए । चरम अशांति के बाद भी हमारे जीवन में शांति आएगी , हम फिर देवदूतों की आवाज सुनेंगे , और फिर हमें हीरों से जगमग आसमान दिखाई देगा । मानवीय रिश्तों में ज्यादा गंभीरता और दयालुता होनी चाहिए तथा संवादों में ज्यादा चुप्पी और सरलता होनी चाहिए । बेहतर जीवन जीने का सहज नुस्खा यह है कि जब गुस्से में हैं , सिर्फ तभी शालीनता की सीमा लांचें , कुछ मनोरंजक होने पर ही हंसें और जब कुछ पूछा जाए , सिर्फ तभी जवाब दें । चुप्पी का महत्व बोलने से कहीं अधिक है ।






 खुशहाल आदमी हमेशा निश्चिंत रहता है , क्योंकि उसकी चुप्पी उसकी नाखुशी का बोझ सहजता से उठा लेती है । चुप्पी के बगैर प्रसन्नता असंभव है । हमारे जीवन में प्रेम से बड़ा रिश्ता और कुछ नहीं है । प्रेम से डरने वाले वस्तुतः जीवन से डरते हैं और जीवन से डरने वाले लोग आधा मर चुके हैं । प्रेम में होने पर ही हम संतुलित व्यवहार करते हैं । वास्तविक प्रेमियों का व्यवहार अनुकरण करने लायक होता है । बड़ा संकट तो एक मूर्ख आदमी भी झेल जाता है , दैनंदिन जीवन की समस्याओं को झेलना उससे कहीं ज्यादा मुश्किल होता है ।





 जब एक बीमारी के निदान के लिए कई उपचार सुझाए जाते हैं , तब उसका अर्थ यह होता है कि वह बीमारी कभी खत्म होने वाली नहीं है ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे