Forest Research Institute Recruitment 2020 - भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद ( Indian Council of Forestry Research and Education - ICFRE ) के तहत आने वाले वन उत्पादकता संस्थान, देहरादून (उत्तराखंड) में लाइब्रेरी इंफोर्मेशन असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट (फील्ड/लैब रिसर्च/मैनटेनेंस), स्टेनो ग्रेड-II, एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पदों पर 107 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड से 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
पदों व योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है-
लाइब्रेरी इंफोर्मेशन असिस्टेंट- 01
लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष
- टेक्निकल असिस्टेंट (फील्ड/लैब रिसर्च)- 62
साइंस में बैचलर डिग्री
आयु सीमा - 21 से 30 वर्ष
टेक्निकल असिस्टेंट (मैनटेनेंस)- 02
साइंस में बैचलर डिग्री या कंप्यूटर साइंस/आईटी में बैचलर डिग्री
आयु सीमा - 21 से 30 वर्ष
- स्टेनो ग्रेड-II- 4 वैकेंसी
12वीं एवं 80 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश/हिंदी स्टेनो, कंप्यूटर एप्लीकेशन में कोर्स, टाइपिंग का ज्ञान
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष
- एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ)- 40 वैकेंसी
10वीं पास
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।