Google Pixel 4a भारत में 29,999 रुपये में हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स |
Google Pixel 4a भारत में 29,999 रुपये में हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स Pixel 4a, google pixel 4a, google pixel 4a 5g, google pixel 4a price in india, pixel 4a price, pixel 4a price india,
यदि आप भी गूगल पिक्सल4ए (Pixel 4a) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। गूगल का मिडरेंज पिक्सल स्मार्टफोन Pixel 4a जल्द ही भारत आने वाला है। फोन की लॉन्चिंग अगले महीने भारत में हो सकती है, हालांकि कंपनी की ओर से लॉन्चिंग तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
गूगल इस साल तीन पिक्सल फोन पेश करेगा जिनमें Pixel 4a, Pixel 4a 5G और Pixel 5 शामिल हैं। Pixel 4a की भारतीय कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत 29,999 रुपये होगी और फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि गूगल पिक्सल 4ए की ग्लोबल लॉन्चिंग हो चुकी है।
ग्लोबल कीमत की बात करें तो गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 349 डॉलर (करीब 26,300 रुपये) है। भारत में गूगल के नए पिक्सल फोन की बिक्री अक्टूबर की शुरुआत में शुरू हो सकती है।
Google Pixel 4a की स्पेसिफिकेशन- गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन में 5.81 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 6 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Google Pixel 4a का कैमरा- कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ एचडीआर प्लस, पोर्ट्रेट, टॉप-शॉट और नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Google Pixel 4a की कनेक्टिविटी और बैटरी- कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 3,140 एमएएच की बैटरी मिली है।