पढ़िए मजेदार चुटकुले Miss कॉल - hindi shayari h |
क्या आपको याद है कि आखिरी बार आप दिल खोलकर कब हंसे थे ? जोक्स तनाव और दुख सेहत पर नकारात्मक असर डालते हैं , इसके उलट हंसना आपको सेहतमंद बनाता है । Hindi Funny Joke
Majedar chutkule in hindi
पति वह प्राणी है , जो भूत - प्रेत से बेशक न डरे ,
मगर पत्नी की'4 मिस्ड कॉल्स ' खौफ पैदा करने के लिए काफी हैं ...।
2
मरीज - डॉक्टर साहब , प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्च आएगा ?
डॉक्टर -50 हजार ...
मरीज - अगर प्लास्टिक हम दें तो ...
डॉक्टर- तो उसे पिघलाकर चिपका भी लेना , मुफ्त में हो जाएगा ।
Hindi Funny Joke |
3 Husband Wofe Funny Jokes
पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए मैसेज टाइप किया- ' कैसा है सिरदर्द ,
लेकिन गलती से टाइप हो गया- ' कैसी हो सिरदर्द ।
अब पति को ऑफिस से निकले हुए 4 घंटे हो गए हैं ,
लेकिन घर जाने की हिम्मत नहीं हो रही है ।
4 Girl and Boy Jokes
कन्या को ' सु-कन्या ' कहो तो कोई एतराज नहीं ...
पर खबरदार , वर को ' सु - वर ' कहने की गलती मत करना ।
5 व्हॉट्सएप जोक
ढिंढोरा तो नहीं पीटना चाहत हूं
लेकिन मैंने ' नीट ' की परीक्षा कई बार पास की है ।
6 व्हॉट्सएप ज्ञान
किसी के वजूद की पहचान सिर्फ शब्दों से मत कीजिये ,
क्योंकि हर कोई उतना कह नहीं पता ,
जितना समझता और महसूस करता है
7 व्हॉट्सएपशायरी
किसी को बांध के रखना फितरत नहीं है मेरी
मैं प्रेम का धागा हूं मजबूरी की जंजीर नहीं ।