आंखों के मेकअप में ना करें ये गलती, जानें इन आईलाइनर ब्रश का नाम
आंखों के मेकअप में ना करें ये गलती, जानें इन आईलाइनर ब्रश का नाम |
मेकअप का नाम आते ही सबसे पहले आंखे ध्यान आती हैं। गहरे काले काजल से सजी आंखें बेहद खूबसूरत लगती हैं और चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं। लेकिन फैशन के हिसाब से अब आंखों के मेकअप में कई तरह के ट्रिक्स देखने को मिलते हैं। जिसमें आईलाइनर लगाने के कई तरीके शामिल हैं। विंग्ड आईलाइनर से लेकर कैट आई और कभी मोटा तो कभी पतला शामिल हैं। इस तरह के आईलाइनर को लगाने के लिए कई तरह के ब्रश होते हैं। जिनके बारे में महिलाओं को पता होना चाहिए। कई बार सही ब्रश की जानकारी ना होने पर आईलाइनर का सही शेप नहीं लग पाता। क्योंकि महिलाओं को सही ब्रश की जानकारी ही नहीं होती। तो चलिए जानें कि किस तरह के आईलाइनर लगाने के लिए कैसे ब्रश की जरूरत होगी।
स्लिम टिप आईलाइनर ब्रशआईलाइनर का ये ब्रश काफी पतला होता है और स्पार्स टिप्ड लिए होता है। जो आंखों के ऊपर फाइन लाइन्स बनाने के काम आता है। अगर आप पतला आईलाइनर लगाना चाहती हैं तो इस ब्रश का इस्तेमाल अच्छा होगा। लेकिन ये आईलाइनर थिक लाइनर लगाने के काम नहीं आ सकता है।
डोम शेप सेमी फ्लैट ब्रश
ज्यादातर इस तरह के ब्रश जेल आईलाइनर के साथ आते हैं। काफी घने ब्रिसल्स की वजह से इनसे थिक लाइनर लगाना या फिर विंग्ड आईलाइनर लगाना आसान होता है।
एंगल्ड बेंट आईलाइनर ब्रश
इस ब्रश की मदद से पतला महीन लाइनर या फिर विंग्ड आई की लाइन खींचने में मदद मिलती है। इस ब्रश की मदद से नो आईलाइनर लुक आसानी से क्रिएट किया जा सकता है।
फ्लैट एंगल टिप ब्रश
इस तरह के ब्रश एंगल शेप लिए होते हैं। जो तिरछी रेखाओं को खींचने में मदद करते हैं। ये ब्रश कई तरह के एंगल में आते हैं। स्मॉल एंगल, मीडियम एंगल और लार्ज एंगल। जिसकी मदद से आंखों को ड्रामेटिक लुक और कैट आईलाइनर लुक आसानी से दिया जा सकता है।