Nooh Narvi Famous Hindi Shayari |
अच्छे बुरे को वो अभी पहचानते नहीं
कमसिन हैं भोले-भाले हैं कुछ जानते नहीं
सहर तक हाल क्या होगा हमारा
ख़ुदा जाने अभी है रात कितनी
Nooh narvi shayari,
आज आएँगे कल आएँगे कल आएँगे आज आएँगे
मुद्दत से यही वो कहते हैं मुद्दत से यही हम सुनते हैं
इश्क़ में मुझ को बिगड़ कर अब सँवरना आ गया
हो गया नाकाम लेकिन काम करना आ गया
Love shayari hindi नूह नारवी
कहीं न उन की नज़र से नज़र किसी की लड़े
वो इस लिहाज़ से आँखें झुकाए बैठे हैं
उस हसीं का ख़याल है दिल में
जिस का आना मुहाल है दिल में
मरने वाले लुटने वाले मिटने वाले के लिए
जान क्या है आन क्या है शान क्या है कुछ नहीं
जब ज़िक्र किया मैं ने कभी वस्ल का उन से
वो कहने लगे पाक मोहब्बत है बड़ी चीज़
मैं ये उन से क्यूँ कहूँ तुम आशिक़ों की जान हो
जानता हूँ आशिक़ों की जान क्या है कुछ नहीं
क्या बात है छुपती ही नहीं बात हमारी
जो उनसे कही थी वो रक़ीबों से सुनी आज
इस कम-सिनी में हो उन्हें मेरा ख़याल क्या
वो कै बरस के हैं अभी सिन क्या है साल क्या
ये क्या हर बात पर धमकी है हम तुझ से समझ लेंगे
हमारे हक़ में जो कुछ तुम को करना हो अभी कर लो
तेरे तीर को अपना दिल क्यूँ न दें हम
निशाना भी अच्छा निशानी भी अच्छी
शाख़ें भी बलाएँ लेती हैं पत्ते भी निछावर होते हैं
अल्लाह रे जवानी गुलशन की उफ़ उफ़ रे ज़माना फूलों का
लव शायरी इन हिंदी Nooh narvi
लो और सुनो कहते हैं वो हम से बिगड़ कर
देखो हमें देखो न मोहब्बत की नज़र से
तेरा क़लक़ भी तेरा दर्द भी तेरा ग़म भी
हमारे इश्क़ के इतने गवाह हैं मौजूद
दौलत है बड़ी चीज़ हुकूमत है बड़ी चीज़
इन सब से बशर के लिए इज़्ज़त है बड़ी चीज़
पूरी न अगर हो तो कोई चीज़ नहीं है
निकले जो मिरे दिल से तो हसरत है बड़ी चीज़
Nooh narvi love shayari
कोई मिलेगा ये क्या हम कहें यक़ीन के साथ
पराए दिल की ख़बर है भी और है भी नहीं
क़यामत में न मेरे मुँह से फिर फ़रियाद निकलेगी
अगर ये कह दिया उस ने यहाँ आओ इधर देखो
यह भी पढ़े : Best Hindi Love Shayari Collectio दिल को छू लेने वाले चुनिंदा अशआर.