![]() |
Oil Hair Problem With Just Use of These Two Home Remedies इन दो आसान घरेलू नुस्खों को आजमाक |
Oil Hair Problem With Just Use of These Two Home Remedies इन दो आसान घरेलू नुस्खों को आजमा के ऑयली हेयर की समस्या को करें हमेशा के लिए बाय-बाय, इन दो आसान घरेलू नुस्खों को आजमाक lifestyle,fashion beauty,oily hair problem, home remedies for oily hair,
शैंपू करने के दो से तीन बाद ही अगर आपके बाल ऑयली हो जाते हैं तो ये कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं, बहुत आसानी से इस प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है। बेशक बिजी शेड्यूल में आपके पास इतना वक्त नहीं रहता कि इसे हर दूसरे दिन धो सकें। साथ ही बालों को ज़्यादा धोने से इन्हें नुकसान भी पहुंचता है। इससे बेहतर है कि आप थोड़ा वक्त निकालकर कुछ घरेलू और नेचुरल चीज़ें ट्राय करें जिनका हफ्ते में दो बार इस्तेमाल ही काफी होगा इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए।
मुल्तानी मिट्टी से बना पैक
मुल्तानी मिट्टी चेहरे ही नहीं, बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको पानी और शहद की भी ज़रूरत होगी। 3 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी मिलाएं। ध्यान रखें कि पानी की क्वांटिटी ज़्यादा ना हो. बस आप इसकी क्वांटिटी इतनी रखें कि इससे मोटा पेस्ट तैयार हो जाए। इसके बाद 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इसे अच्छी तरह स्कैल्प और बालों पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो इसे धो लें।
अंडा और नींबू का रस
इस पैक को बनाने के सबसे पहले अंडे का सफेद और पीले हिस्से को अलग कर लें। अब इस व्हाइट हिस्से को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें और इसमें 2 छोटे चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को अच्छी तरह मिलाकर अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो इसे अच्छी तरह धोकर शैम्पू कर लें।
नमक से बनाएं हेयर क्लेन्ज़र
अगर आपको इन हेयर पैक्स को तैयार करने का वक्त नहीं है, तो बस हफ्ते में दो बार एक कप पानी में 1 बड़ा चम्मच नमक मिलाकर सिर धोएं। दो मिनट तक स्कैल्प की मसाज करें और 5 मिनट बाद इसे धो लें।
इन सारे नुस्खों को आजमाकर आप काफी हद तक ऑयली बालों की समस्या को दूर कर सकती हैं।