Sushant Singh Rajput Death Case Kk Singh Says Rhea Chakraborty सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का आरोप
Sushant Singh Rajput Death Case: Kk Singh Says Rhea Chakraborty सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का आरोप |
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच का आज सातवां दिन है। सीबीआई की पूछताछ में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। इस बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने पहली बार रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाया है। सुशांत के पिता ने रिया को सीधे-सीधे हत्यारा बताया है।
के के सिंह ने कहा है कि, ''रिया मेरे बेटे को लंबे समय से जहर दे रही थी। जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और सजा मिलनी चाहिए।'' इससे पहले सुशांत के परिवार के वकील ने कहा था कि पहले हमें बताया गया था सुशांत को इलाज के दौरान कुछ दवाइयां दी जा रही थीं। अब हमें पता चल रहा है कि सुशांत को कोई बैन या फिर खतरनाक ड्रग दिया जा रहा था।
बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच जारी है और इस बीच आरोप लग रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स डीलरों के संपर्क में थीं। ये आरोप उनके फोन से रिकवर किए गए व्हाट्सएप चैट के आधार पर लगाए जा रहे हैं।
Sushant Singh Rajput Death Case |
खबर है कि सुशांत से संपर्क में ऐसे कई लोग थे, जो ड्रग्स लेते थे। यह भी बताया जा रहा है कि उन लोगों का ड्रग डीलर्स से कॉन्टेक्ट था। यही वजह है कि सुशांत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अपनी जांच शुरू कर चुकी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम भी अब इस केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है।
सुशांत केस में ड्रग एंगल का खुलासा रिया चक्रवर्ती के डिलीट किए गए व्हाट्सएप चैट से हुआ है। इस व्हाट्सएप चैट में रिया चक्रवर्ती ने MDMA जैसे ड्रग्स को लेकर बात की है। बीते रोज सुशांत मामले में खुलासा हुआ था कि रिया के कहने पर ही उनके घर से सारे सबूत नष्ट किए गए।