सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Top Sartphones In India Gets Price Cut/drop Samsung Galaxy A21s, Redmi K20 Pro, Samsung Galaxy A51, Apple iPhone 11

Top Sartphones In India Gets Price Cut/drop  Samsung Galaxy A21s, Redmi K20 Pro
Top Sartphones In India Gets Price Cut/drop

 


हिन्दी शायरी एच :  Samsung Galaxy A21s, Redmi K20 Pro, Samsung Galaxy A51, Apple iPhone 11 केवल जीएसटी बल्कि लॉकडाउन ने भी फोन की कीमतों को प्रभावित किया है। अलग आप लंबे समय से फोन लेने की सोच रहे हैं और आपने बीते दिनों की अमेजन सेल में भी फोन नहीं खरीदा है, तो ये अच्छा मौका है। कम बिक्री और बाजार में रोज लॉन्च हो रहे स्मार्टफोंस के चलते कई फोन कंपनियों ने अपने स्मार्टफोंस की कीमतों में कटौती की है। इन कंपनियों में सैमसंग, शाओमी, एपुल समेत दूसरी कंपनियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं पिछले दिनों कौन-कौन से स्मार्टफोन हुए सस्ते...

Samsung Galaxy A21s
Samsung Galaxy A21s


Buy Now


Samsung Galaxy A21s
सैमसंग के शानदार गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। आपको इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का टीएफटी ओ डिस्प्ले, ओक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर, 13MP + 8 MP + 5MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4,000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने हाल ही में इसकी कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती की है। इसके 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6जीबी वर्जन की कीमत 16,499 रुपये हो गई है।



 
Redmi K20 Pro

Buy Now

Redmi K20 Pro
भारत में Redmi K20 Pro के दाम कंपनी ने 4,000 रुपये तक घटा दिया है। हालांकि, कीमत में यह कटौती केवल 31 अगस्त तक के लिए है। 31 अगस्त तक के लिए Redmi K20 Pro के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। इससे पहले इसकी कीमत 26,999 रुपये थी। Redmi K20 Pro में 6.39 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 2340×1080 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें पावर के लिए ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

 

Samsung Galaxy A51




Samsung Galaxy A51
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 भारत में सस्ता हो गया है। Samsung Galaxy A51 को अब 2,000 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए51 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये हो गई है। वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये लिस्ट की गई है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन UI 2.0 मिलेगा। फोन में 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले में एक पंचहोल भी है जिसे कंपनी ने इनफिनिटी ओ डिस्प्ले कहा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी ए51 में ऑक्टाकोर एक्सिनॉस 9611 प्रोसेसर, 6 जीबी/8 रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

 
Apple iPhone 11





Apple iPhone 11
हाल ही में नए जीएसटी नियम लागू होने के बाद एपल ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। अमेजन पर आईफोन11 का 64 जीबी वैरिएंट 62,900 रुपये में मिल रहा है। आईफोन 11 में आईपी68 रेटिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग बेहतरीन कैमरा मिलता है। वहीं पबजी और सीओडी खेलने में कोई दिक्कत नहीं पेश होती है।

 


Samsung Galaxy M01



Samsung Galaxy M01     
सैमसंग के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01 की कीमत में 600 रुपये की कटौती की है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत अब 8,399 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 8,999 रुपये थी। सैमसंग गैलेक्सी एम01 में 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

 



Oppo Reno 3 Pro



Oppo Reno 3 Pro
ओप्पो ने हाल ही में अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती की है। यह फोन 29,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। वहीं अब इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 27,990 रुपये हो गई है। इस फोन में 6.7 इंच का सुपर ई3 एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। साथ ही यह फोन डुअल पंचहोल के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 44 मैगापिक्सल का कैमरा और 3 मैगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है।


 

 

Vivo V19





Vivo V19
लॉन्चिंग के दो महीने बाद ही Vivo V19 सस्ता हो गया है। Vivo V19 को अब 4,000 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। Vivo V19 का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 3,000 रुपये और 256 जीबी स्टोरे मॉडल 4,000 रुपये सस्ता हुआ है। 128 जीबी वेरियंट की कीमत 24,990 रुपये और 256 जीबी वेरियंट की कीमत 27,990 रुपये हो गई है। वीवो वी19 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप (चार कैमरे) मिला है, जिसमें 48 मेगापक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे