Upcoming Film Bell Bottom - अपनी अगली फिल्म की यूनिट के साथ विदेश गए अक्षय कुमार, अब यूके में करेंगे अपनी बेलबॉटम की शूटिंग
Film bell bottom hindishayarih |
Upcoming Film bell bottom With Lara Dutta Huma Qureshi And Vaani Kapoor अपनी अगली फिल्म की यूनिट के साथ विदेश गए अक्षय कुमार, अब यूके में करेंगे अपनी बेलबॉटम की शूटिंग Bell bottom, akshay kumar, lara dutta, huma qureshi, vani kapoor, बेलबॉटम, अक्षय कुमार, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर
हिंदी फिल्मों में मौजूद सबसे तेज तर्रार अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग के लिए देश को अलविदा कह दिया है। फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड का चुनाव किया है। फिल्म के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्रियां लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर बुधवार को मुंबई से वहां के लिए रवाना हो गए।
बेलबॉटम, अक्षय कुमार, लारा दत्ता, |
मुंबई के मौजूदा हालात को देखते हुए इस फिल्म को विदेश में फिल्माने की तैयारियां इसके निर्माता काफी लंबे समय से कर रहे थे। बहुत दिन से खबरें चल रही थी कि इस फिल्म की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम मैं होगी। निर्माताओं ने इस फिल्म के सभी कलाकार और कर्मचारियों को ले जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की है और इसी हवाई जहाज से सभी लोग यूके निकल चुके हैं।
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाली फिल्मों की शूटिंग में अक्षय कुमार की यह फिल्म पहली हिंदी फिल्म होने वाली है। यह फिल्म 80 के दशक की कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। मुंबई जैसा माहौल पहले मुंबई शहर में ही बनाया जाने वाला था लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब यही रचना निर्माताओं को यूके में दिखानी होगी।
Bell bottom, akshay kumar, |
यहां से निर्माता शूटिंग शुरू करने के साथ पूरी खत्म करने के इरादे से गए हैं। कोरोना वायरस तो विश्व व्याप्त है इसलिए निर्माताओं ने सभी कलाकारों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है। उनके लिए हाईटेक कलाई घड़ी, मास्क, दस्ताने, चेहरे पर लगाए जाने वाली शील्ड और सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की है।
फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ देखा गया है। जब ये सभी लोग यूके पहुंचेंगे तो काम शुरू करने से पहले इन सभी को क्वॉरेंटीन किया जाएगा। इन सभी के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। तब इन्हें वहां की गाइडलाइंस के मुताबिक काम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और शकुन बत्रा की अगली फिल्म भी कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जो अपनी शूटिंग शुरू करने के लिए विदेशों की ओर रुख करने की सोच रहे हैं।