टॉप 10 शायरी अलग अलग मिजाज पर
2 Line Shayari Alag Alag |
2 Line Shayari Hindi Shayari, Alag Alag dard bhari Shayari, Alag Alag Mijaj Shayari, अलग अलग मोहबब्त शायरी, हिंदी शायरी अलग अलग मिजाज
दर्द को दिल में जगह दो अकबर
इल्म से शायरी नहीं होती
-अकबर इलाहाबादी
न पूछो हुस्न की तारीफ़ हम से
मोहब्बत जिस से हो बस वो हसीं है
- आदिल फ़ारूक़ी
मोहब्बत जिस से हो बस वो हसीं है
- आदिल फ़ारूक़ी
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया
- साहिर लुधियानवी
गिले शिकवे कहाँ तक होंगे आधी रात तो गुज़री
परेशाँ तुम भी होते हो परेशाँ हम भी होते हैं
-दाग़ देहलवी
फ़लक देता है जिन को ऐश उन को ग़म भी होते हैं
जहाँ बजते हैं नक़्क़ारे वहीं मातम भी होते हैं
-दाग़ देहलवी
तुम मेरे पास होते हो गोया
जब कोई दूसरा नहीं होता
-मोमिन
नाजुकी उन लबों की क्या कहिए
पंखुड़ी एक गुलाब की सी है
मीर उन नीमबाज आंखों में
सारी मस्ती शराब की सी है
-मीर
सारी मस्ती शराब की सी है
-मीर
लाई हयात आए क़ज़ा ले चली चले
अपनी ख़ुशी न आए न अपनी ख़ुशी चले
- शेख़ इब्राहीम ज़ौक़
घर लौट के रोएँगे माँ बाप अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते न थे मेले में
-क़ैसर-उल जाफ़री
'वसीम' सदियों की आँखों से देखिए मुझ को
वो लफ़्ज़ हूँ जो कभी दास्ताँ नहीं होता
-वसीम बरेलवी