![]() |
Aahat Par Shayari आहट पर कहे शायरों के अल्फ़ाज़ |
Aahat Par Shayari आहट पर कहे शायरों के अल्फ़ाज़ Aahat sher, aahat shayari, aahat par sher, aahat par shayari, urdu sher,
urdu shayari, आहट शेर, आहट शायरी, उर्दू शेर, उर्दू शायरी
ख़ुदा का शुक्र कि आहट से ख़्वाब टूट गया
मैं अपने इश्क़ में नाकाम होने वाला था़
- राना आमिर लियाक़त
हर लहज़ा उस के पांव की आहट पे कान रख
दरवाज़े तक जो आया है अंदर भी आएगा
- सलीम शाहिद
Best hindi Aahat shayari
तेरे क़दमों की आहट को ये दिल है ढूंढ़ता हर दम
हर इक आवाज़ पर इक थरथराहट होती जाती है
- मीना कुमारी नाज़
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं
- फ़िराक़ गोरखपुरी
Aahat Shayari in hindi
किसी आहट में आहट के सिवा कुछ भी नहीं अब
किसी सूरत में सूरत के सिवा क्या रह गया है
- इरफ़ान सत्तार
'अख़्तर' गुज़रते लम्हों की आहट पे यूं न चौंक
इस मातमी जुलूस में इक ज़िंदगी भी है
- अख़्तर होशियारपुरी
कोई दस्तक न कोई आहट थी
मुद्दतों वहम के शिकार थे हम
- पी पी श्रीवास्तव रिंद
Aahat Sher
अपनी आहट पे चौंकता हूं मैं
किस की दुनिया में आ गया हूं मैं
- नोमान शौक़
शाम ढले आहट की किरनें फूटी थीं
सूरज डूब के मेरे घर में निकला था
- ज़ेहरा निगाह
कोई दस्तक कोई आहट न सदा है कोई
दूर तक रूह में फैला हुआ सन्नाटा है
- वसीम मलिक