Web Series Pariwar |
Web series review upcoming web series Pariwar pariwar trailer Gajraj Rao, Ranvir Shorey,Vijay Raaz, Pariwar Cast pariwar release date Entertainment web-series-review entertainment hindi newsCrackdown Crackdown Web Series Crackdown Trailer Abhishek Bachchan, Voot Scelect, Voot Scelect Upcoming Web Series, क्रैकडाउन ट्रेलर अमिताभ बच्चन,
Upcoming Web Series: हॉटस्टार पर हाल ही में कॉमेडी फ़िल्म लूटकेस रिलीज़ हुई है। इस फ़िल्म को मिली लोकप्रियता के बाद अब एक कॉमेडी वेब सीरीज़ आने को तैयार है। इस सीरीज़ में लूटकेस के कई एक्टर नज़र आने वाले हैं। वहीं, कुछ और जबरदस्त एक्टर्स को मिलाकर 'परिवार' बना दिया गया है। अरे प्रोडक्शन हाउस के तले बनी सीरीज़ 23 सितंबर को स्ट्रीम होगी। ख़ास बात है कि यह सभी यूजर्स के लिए फ्री होने वाला है। बिना सब्सक्रिप्शन के भी दर्शक इसे देख सकते हैं।
Web Series Pariwar क्या है कहानी?
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने परिवार का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसकी कहानी इलाहाबाद यानि प्रयागराज के एक परिवार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। परिवार के मुखिया के सामने बड़ी समस्या है, इस संयुक्त परिवार को बचा के रखना का। वहीं, इसके उसके बच्चों की निगाह परिवार की जमीन पर है। इसलिए सब एक दूसरे के साथ होते हुए भी साजिश रचते रहते हैं। कुल मिलकार एक किस्म की सेचुएशन कॉमेडी देखने को मिलने वाली है।
Web Series Pariwar स्टार कास्ट
हॉटस्टार की अपकमिंग वेब सीरीज़ में चुन-चुन के एक्टर्स कास्ट किए गए हैं। गजराज राव परिवार की मुखिया की भूमिका में है। पिछले कुछ समय से वह लगातार ऐसी कॉमेडी करते आ रहे हैं। वहीं, विजय राज, रणवीर शौरी, निधि सिंह और यशपाल शर्मा परिवार के सदस्यों की भूमिका निभा रहे हैं। विजय राज और रणवीर शौरी की जोड़ी लूटकेस में भी साथ नज़र आई है। यशपाल शर्मा इससे पहले कई आईकॉनिक फ़िल्म का हिस्सा रह चुके हैं। इसमें गंगाजल से लेकर गैंग्स ऑफ़ वासेपुर जैसी फ़िल्में शामिल हैं। ओटीटी की दुनिया में फेमस निधि सिंह कुछ दिन पहले अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ वकालत फ्रॉम का हिस्सा रही हैं।
Web Series Crackdown Releasing On Tomorrow 23 Sep
Crackdown Web Series |
web series review Crackdown Crackdown Web Series Crackdown Trailer Abhishek Bachchan, Voot Scelect, Voot Scelect Upcoming Web Series, क्रैकडाउन ट्रेलर अमिताभ बच्चन Entertainment web-series-review entertainment hindi news
Crackdown Trailer: वूट सेलेक्ट पर थ्रिलर और क्राइम के बाद अब एक एक्शन पैक्ड वेब सीरीज़ आ रही है। वूट नई वेब सीरीज़ क्रैकडाउन की घोषणा की है। पहले अपूर्व लाखिया की वेब सीरीज़ के फर्स्ट लुक को अमिताभ बच्चन ने जारी किया था। अब अभिषेक बच्चन ने इस सीरीज़ का ट्रेलर जारी किया है। शाकिब सलीम स्टारर क्रैकडाउन के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।
web series review Crackdown ट्रेलर में क्या है?
ट्रेलर में दिखाया गया है कि वेब सीरीज़ की कहानी भारतीय जासूसों को इर्द-गिर्द बुनी गई है। शाकिब सलीम इसमें एजेंट के किरदार में दिख रहे हैं। इसके कंधें पर कई बड़े हमले रोकने की जिम्मेदारी है। शाकिब के साथ श्रिया पिलगांवकर भी एजेंट की भूमिका दिख रही हैं। हालांकि, शाकिब को श्रिया के ऊपर भरोसा नहीं है। राजेश तैलंग हैंडल की भूमिका में हैं। इस पूरी टीम के सामने ना सिर्फ हमलों को रोकने, बल्कि एजेंट को भी बचाने की चुनौती है। ट्रेलर में काफी जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है।
Crackdown अभिषेक बच्चन ने क्या कहा
वेब सीरीज़ के ट्रेलर को अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर जारी किया। उन्होंने ट्रेलर जारी करते हुए लिखा- ' शो अपने आप में ब्लॉकबास्टर है। मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं अपने दोस्त अपू्र्व लाखिया के नए शो क्रैकडाउन के ट्रेलर को साझा कर रहा हूं। यह 23 सितंबर को यह शो वूट पर रिलीज़ स्ट्रीम की जाएगी।'
A blockbuster in the form of a show! So proud to show you all the trailer of my friend #ApoorvaLakhia’s new show: #CrackdownOnVoot. It’s streaming from 23rd Sept on @VootSelect – and I can’t wait.@Saqibsaleem @ShriyaP #IqbalKhan @rajeshtailang @Iamwaluscha @AnkBhatia pic.twitter.com/xUzJ8sNOaC
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 17, 2020
web series review Crackdown स्टार कास्ट
स्टार कास्ट की बात करें, तो शाकिब सलीम और श्रिया पिलगांवकर लीड रोल में हैं। शाकिब इससे पहले ज़ी-5 की वेब सीरीज़ रंगबाज़ में नज़र आ चुके हैं। इस शो में उनकी एक्टिंग की खू़ब तारीफ हुई है। वहीं, श्रिया इससे पहले मिर्ज़ापुर जैसी जबरदस्त वेब सीरीज़ का हिस्सा रह चुकी हैं। श्रिया इससे पहले कई और डिजिटल शो का हिस्सा रह चुकी हैं। राजेश तैलंग भी इस सीरीज़ में मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। वह भी लगातार वेब सीरीज़ में नज़र आ रहे हैं। इनके अलावा अंकुर भाटिया, इकबाल ख़ान और वलुचा भी अहम भूमिका में हैं।