5000mah की बैटरी वाले इस फोन को खरीदने का आज है मौका, शुरुआती कीमत 7,499 रुपये
Realme c11 5000mah की बैटरी वाले इस फोन को खरीदने का आज है मौका, शुरुआती कीमत 7,499 रुपये
Gadgets news in hindi, Latest Gadgets news in hindi, Gadgets hindi samachar, realme c11
रियलमी के सस्ते स्मार्टफोन Realme C11 को आज यानी 9 सितंबर को फिर से खरीदने का मौका है। Realme C11 की बिक्री आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और Realme.com से होगी। Realme C11 के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और 5000एमएएच की बड़ी बैटरी है। यह फोन दो कलर वेरियंट में मिलेगा।
Realme C11 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन |
Realme C11 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI मिलेगा। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। Realme C11 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
Realme C11 का कैमरा
Realme C11 में डुअल रियर कैमरा है जिनमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ पोट्रेट, ब्यूटी और टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
Realme C11 की बैटरी और स्टोरेज
फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। मेमोरी कार्ड के लिए अलग से एक स्लॉट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। Realme C11 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जिसका मतलब है आप इससे दूसरा फोन भी चार्ज कर सकेंगे।
Realme C11 की कीमत और ऑफर्स
इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है। यह फोन आपको सिर्फ एक ही वेरियंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। फोन को रीच ग्रीन और रीच ग्रे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। Realme C11 के सात फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है, जबकि एक्सिस बैंक बज्ज क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी की छूट मिल रही है।