Jokes Funny Hindi Jokes Husband Wife Jokes Jokes Hindi mMai छगनलाल का पेटखराब पत्नी बोली ऐसी बात पढ़िए मजेदार जोक्स
![]() |
Jokes - Photos |
Jokes Funny Hindi Jokes Husband Wife Jokes Jokes Hindi Mai छगनलाल का पेटखराब पत्नी बोली ऐसी बात पढ़िए मजेदार जोक्स funny-hindi-jokes
छगनलाल का पेटखराब था .
पत्नी बोली- " आजवाइन ले लो .
छगनलाल शाम को टुन्न होकर घरआगया .
क्योंकि उसने समझा .. " आज वाइन ले लो !
अब समझ आया की हेरोइन की
ग्लोइंग त्वचा का राज़ लक्स नही ड्रग्स है
Me -तुम्हारी उम्र कितनी है ?
She -20 Me -5 साल पहले भी तुमने यही कहा था !
She -देखा हम लड़कियां जुबान की कितनी पक्की होती हैं !
आप लोग IPL , IPL करते रहना !
वहाँ B4U Movies पर रूपा को फिर गुज्जर उठा ले गया
कभी भी कहीं पर ज्यादा दिन नहीं रुकना चाहिए
वरना इज़्ज़त कम हो जाती है ....
अब कोरोना को ही ले लो ,
जो इज़्ज़त मार्च में थी
अब कहां ... न ... तालीयाँ ... न ...
थालियां ... न ... दिया अब तो सिर्फ .. गालियाँ
इतिहास गवाह है ,
जब भी कोई RCB से भागा है
वो अच्छा ही खेला है चाहे वो शेन वाटसन हो KL राहुल हो ,
क्रिस गेल हो या MarcusStoinis पनौती तो RCB ही है
जिनकी शक्ल मिलती है ,
वो भाई बहन होते हैं जिनकी अक्ल मिलती है ,
वो * सच्चे दोस्त होते हैं जिनकी न अक्ल मिलती है
न शक्ल मिलती है , वो * पति पत्नी होते हैं
बेटा : पिताजी मैं 10TH पास होगया हूँ ।
आगे पढ़ाई करके डाक्टर बनूँगा और कोरोना की मेडिसिन बनाऊंगा . !
पिता : भगवान से डर
बेटा , जिस कोरोना की वजह से बिना परीक्षा दिये पास हुआ
उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है ..
पढ़ाई करने वाले के लिए 2 लाइन / दिल लगाना है
तो किताब से लगाना दोस्तो .. अगर बेवफ़ा भी हुई ,
तो काबिल बनाके छोड़ेगी
जेब से सेनेटाइजर की शीशी निकालो
तो लोग ऐसे हाथ बढा देते हैं जैसे खैनी बंट रही हो
जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्रहमेशा अपने पास रखो
ताकि ..... जिस दिन आपके यहाँ तुरई ,
करेला या कुंदरू की सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको
गधाः मेरा मालिक मुझे बहुत पीटता है ।
कुत्ताः तुम भाग क्यो नही जाते
गधाः मालिक की खुबसूरत लडकी जब पढाई नही करती तो वो कहता है
कि ... तेरी शादी गधे से कर दूंगा बस इसी उम्मीद से टिका हूँ
प्रेमी - मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो...!
.
.
प्रेमिका - मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण
मेरी नौकरानी में हैं...!!
लड़की एटीएम के पास पप्पू से कहती है...
भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है, आप मेरी मदद कर दीजिए।
.
पप्पू ने लड़की को एक जोर की लात मारी...
लड़की गिर गई...!
.
पप्पू (लड़की से) - आपका बैलेंस तो बहुत खराब है...!!!
....
फिर लड़की ने पप्पू को जमकर कूटा...
पति - क्या तुम मेरे जीवन का चांद बनोगी..?
.
पत्नी (खुश होकर) - हां जानू...!
.
पति - बहुत खूब, तो मुझसे 384,400 किलोमीटर दूर रहो...!!!
.
फिर पति की हुई जोरदार कुटाई...
एक चतुर महिला ने फेसबुक पर लिखा...
मन को वश में करना सीख रही हूं आजकल...
शिमला जाने का मन होता है, तो शिमला मिर्च खा लेती हूं...
मसूरी जाने का मन होता है, तो मसूर की दाल खा लेती हूं...
और उधमपुर जाने का मन होता है, तो घर में उधम मचा देती हूं...!!!
पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर
मत लगाना, बैट्री फट जाएगी...!!!
.
.
पत्नी - आप चिंता ना करें, मैं बैट्री निकाल कर
चार्जिंग पर लगाऊंगी...!!!
संता - शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे
चि. और सौ. का क्या मतलब होता है...?
.
बंता - पता नहीं, तू ही बता दे...
.
संता - इसका मतलब होता है कि शादी के बाद
जब पत्नी उसे 'सौ' सुनाएगी, तब पति 'चि' भी नहीं करेगा...!!!
हॉरर फिल्म में जब लड़की को अजीब-अजीब आवाजें सुनाई
देती हैं तो वो ऐसे बोलती है - कौन है वहां...?
.
.
जैसे कि भूत उनको बोलेगा - अरे मैं हूं....
मैगी बना रहा हूं, खाएगी क्या...?
बीबी - चलो ना आज कही घूमने चलते हैं,
और हां ड्राइविंग मैं करुंगी….!!
.
.
पति - वाह…!!! मतलब जाएंगे कार में और
आएंगे कल के अखबार में…