Market news : Share Market Opening On Wednesday Sensex And Nifty Started In Red Mark As Corona Vaccine Trial Is On Hold
कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रुकने से बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
Market news |
Market news, business news, rupee,शेयर बाजार,dollar, today sensex, sensex share, nifty share, share market india, share market sensex, निफ्टी,
चीन के साथ सीमा पर तनाव की खबरों के बीच स्थानीय शेयर बाजारों सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को गिरावट पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 243.51 अंक यानी 0.63 फीसदी नीचे 38121.84 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.70 फीसदी यानी 79.70 अंकों की गिरावट के साथ 11237.85 के स्तर पर खुला। वृहद आर्थिक मोर्चे पर अनिश्चितता की वजह से भी निवेशक सतर्क हैं।
इसलिए आई गिरावट
कोरोना वायरस महामारी के बीच सबकी निगाहें अमेरिका की एस्ट्राजेनेका कंपनी पर टिकीं हुई थीं। माना जा रहा था कि कंपनी जल्द ही कोरोना वायरस की वैक्सीन को तैयार कर लेगी, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। एस्ट्राजेनेका ने अपने अंतिम चरण के वैक्सीन ट्रायल पर रोक लगा दी है। इस खबर के चलते अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका का शेयर बाजार डाउ जोंस मंगलवार को 632 अंक गिरकर बंद हुआ। नैस्डैक में चार फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। एशियाई बाजारों में भी तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निक्केई 1.50 फीसदी गिरकर 22922 के स्तर पर आ गया। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1.30 फीसदी गिरकर 3273 के स्तर पर आ गया है।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेट्स, सिप्ला और डॉक्टर रेड्डी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, जी लिमिटेड, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, आईटी और मेटल शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 376.79 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के बाद 37988.56 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 70.70 अंक यानी 0.33 फीसदी नीचे 11317.35 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 51.88 अंक गिरकर 38,365.35 अंक पर बंद हुआ था और निफ्टी 37.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,317.35 पर बंद हुआ था।
मंगलवार को लाल निशान पर खुला था बाजार
वैश्विक बाजारों से संकेतों के अभाव में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 85 अंक टूटा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में कमजोर रुख के साथ खुला था। बाद में यह 2.15 अंक या 0.01 फीसदी के नुकसान से 38,415.08 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 6.80 अंक या 0.06 फीसदी के नुकसान से 11,348.25 अंक पर आ गया था।