Mi TV 4A Horizon Edition |
Mi TV 4A Horizon Edition भारत में 32 इंच और 43 इंच के दो वेरिएंट्स में लॉन्च हो गया है। नए Mi टीवी में बेजल लेस डिजाइन दी गई है। वहीं, बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें 95 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। Mi टीवी 4A होरिजन एडिशन के 32-इंच वेरिएंट की बिक्री फ्लिपकार्ट, मी होम स्टोर और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी। कंपनी इसकी सेल 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे करेगी। वहीं, 43-इंच वेरिएंट की बिक्री अमेजन, मी होम स्टोर और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी। कंपनी इसकी सेल 15 सितंबर को शाम 6 बजे करेगी।
Mi टीवी 4A होरिजन एडिशन के वेरिएंट्स की कीमतें
32 इंच टीवी की कीमत 13,499 रुपये है।
43 इंच टीवी की कीमत 22,999 रुपये है।
Mi टीवी 4A होरिजन एडिशन 32-इंच वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन
इस टीवी में 32 इंच का HD रेडी डिस्प्ले दिया है गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1368x768 पिक्सल है। बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें DTS-HD सराउंड साउंड के साथ 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। यह टीवी पेचवॉल के साथ एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें माली-450 जीपीयू और 1GB की रैम दी गई है। इसमें 8GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11, 3 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ v4.2, इथरनेट पोर्ट के साथ 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है।
Mi टीवी 4A होरिजन एडिशन 43-इंच वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन
इस टीवी में 43 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया है गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें DTS-HD सराउंड साउंड के साथ 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। यह टीवी पेचवॉल के साथ एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें माली-450 जीपीयू और 1GB की रैम दी गई है। इसमें 8GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11, 3 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ v4.2, इथरनेट पोर्ट के साथ 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है।