सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Realme Upcoming Sled Led 4k Smart Tv Launching In India Soon Its World's First Sled 4k Smart Tv | Hindi Shayarih

Realme जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी दुनिया का पहला SLED 4K स्मार्ट टीवी

Realme जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी दुनिया का पहला UPCOMING SLED 4K स्मार्ट टीवी

 


रियलमी का एक नया स्मार्ट टीवी जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। Realme दुनिया का पहला SLED 4K स्मार्ट टीवी अगले महीने भारत में पेश करेगी। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ब्लॉग में दी है। टीवी की साइज 55 इंच की होगी और टीवी का रिजॉल्यूशन 4के होगा। कंपनी का दावा है कि SLED 4K स्मार्ट टीवी में सटीक कलर्स मिलेंगे और बेहतर आई केयर मिलेगा। इस टीवी के लिए रियलमी SLED टेक्नोलॉजी नाम की कंपनी के साथ काम कर रही है।

Realme के मुताबिक उसके SLED 4K स्मार्ट टीवी 55 इंच की साइज में आएगा और इसमें TUV Rheinland लो ब्लू लाइट का सर्टिफिकेशन होगा। कंपनी का दावा है कि SLED मे NTSC की वैल्यू LED और QLED के मुकाबले अधिक होगी। 


Realme SLED 4K स्मार्ट टीवी मे बैकलाइट के लिए RGB का इस्तेमाल होगा जो कि ब्लू लाइट के दुष्प्रभाव को रोकने में सक्षम है। रियलमी का कहना है कि QLED टीवी में ब्लू बैकलाइट शुरुआती स्तर पर रहता है जो कि बाद में व्हाइट लाइट में बदल जाता है।

 


रियलमी का कहना है कि बैकलाइट में RGB के इस्तेमाल से टीवी में बैलेंस कलर मिलेंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो रेड, ग्रीन और ब्लू के डेंसिटी समान रहेगी, हालांकि रियलमी ने अपने इस आगामी टीवी के स्पीकर, प्रोसेसर और स्टोरेज को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। साथ ही लॉन्चिंग तारीख को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।



बता दें कि भारतीय बाजार में Realme के स्मार्ट टीवी हैं जिनमें 43 इंच और 32 इंच के टीवी शामिल हैं। इन दोनों टीवी में एलईडी डिस्प्ले दी गई है और दोनों एंड्रॉयड पर काम करते हैं, वहीं आने वाला टीवी भी एंड्रॉयड सपोर्ट के साथ ही आएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...