Samsung Cheapest Smartphone Price Cut Up To 1500 Rupees Of Samsung Galaxy A71 To Galaxy A51 To Galaxy A31 To Galaxy A21s To Galaxy M01s To Galaxy M01 Core
samsung cheapest smartphone, |
Samsung cheapest smartphone
Samsung ने अपने छह स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। इनमें सैमसंग गैलेक्सी A71, सैमसंग गैलेक्सी A51, सैमसंग गैलेक्सी A31, सैमसंग गैलेक्सी A21s, सैमसंग गैलेक्सी M01s, और सैमसंग गैलेक्सी M01 Core शामिल हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमतों को 1,500 रुपये तक घटाया है। बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में अपने कई स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की थी, जिसके बाद अब एक बार फिर इन स्मार्टफोन्स की कीमतें घटाई गई हैं। तो डालते हैं इन स्मार्टफोन्स के सभी वेरिएंट्स की कीमतों पर एक नजर।
samsung galaxy a51 |
samsung galaxy a51
इसी महीने कंपनी ने अपने Samsung Galaxy A51 की कीमतों में 1500 रुपये तक की कटौती की थी, जिसके बाद इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये हो गई थी। वहीं, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये हो गई थी।
कंपनी ने अब Samsung Galaxy A51 की कीमत में 1000 कटौती की है, जिसके बाद अब इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1500 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 24,499 रुपये हो गई है।
Samsung Galaxy A71 |
Samsung Galaxy A71
इसी महीने कंपनी ने अपने Samsung Galaxy A71 की कीमतों में 1000 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद इसकी नई कीमत 30,999 रुपये हो गई थी।
सैमसंग ने अपने Galaxy A71 की कीमतों में फिर कटौती की है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 29,499 रुपये हो गई है। यानी कंपनी ने इसकी कीमत में 500 रुपये की कटौती की है।
Samsung Galaxy A31 |
Samsung Galaxy A31
इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 19,999 रुपये हो गई है। यानी कंपनी ने इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है। सैमसंग की तरफ से इस पर 1000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक दिया जा रहा है, जिसका फायदा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारक EMI के जरिए उठा सकते हैं।
Samsung Galaxy A21S |
Samsung Galaxy A21S
इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 14,999 रुपये हो गई है। यानी कंपनी ने इसकी कीमत में 1500 रुपये की कटौती की है। वहीं, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद अब इसकी नई कीमत 16,499 रुपये हो गई है।
Samsung Galaxy M01S |
Samsung Galaxy M01S
इसकी कीमत अब 9,499 रुपये हो गई है। यानी कंपनी ने इसकी कीमत में 500 रुपये तक की कटौती की है।
samsung galaxy m01 core |
samsung galaxy m01 core
इसके 1GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 4,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 5,999 रुपये हो गई है। कंपनी ने इन दोनों ही वेरिएंट्स की कीमतों में 500 रुपये की कटौती की है।