Top 5: होस्टेजेस 2,वकालत फ्रॉम होम ओटीटी पर इन सीरीज और फिल्मों में कांटे का मुकाबला, शुक्रवार को जी5 पर ‘टिकी टिका’ का धमाल
Top 5: Ott Release Dates Review Star Cast Ratings Of Zee5 Film Forbidden Love Cargo Hostages 2 Tiki Tika
ओटीटी पर दर्शकों को बांधे रखने का सितंबर शायद ओटीटी संचालकों के पास आखिरी मौका है। दिल्ली में इस बारे में सिनेमाघर मालिकों की सरकार के साथ हुई बैठक के साथ ही सिनेमाघरों के जल्द खुलने के आसार बनने लगे हैं। अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्मों का धमाल मच सकता है। लेकिन, उससे पहले देख लेते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर किन कहानियों के बीच संग्राम छिड़ने वाला है।
Hindi webserie कार्गो
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली यह एक साइंस फिक्शन ओरिजिनल फिल्म है जिसमें विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म जीवन और मृत्यु के बारे में बात करने वाले कुछ दार्शनिकों के कथनों पर कटाक्ष करेगी। फिल्म में उन कथनों पर भी बातचीत होगी जिनमें कहा जाता है कि मृत्यु के बाद आत्मा कहां जाती है? एकदम हटकर कहानी पर आधारित यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।
Hindi webserie होस्टेजेस 2
डिज्नी प्लस हॉटस्टार इस हफ्ते 'होस्टेजेस' के दूसरे सीजन के साथ वापस लौट रहा है। 9 सितंबर को रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज में कंवलजीत सिंह, दिव्या दत्ता, डिनो मोरिया, शिबानी दांडेकर और श्वेता बोस नए चेहरे होंगे। जबकि, पिछले सीजन से दिलीप ताहिल, सूर्या शर्मा, आशिम गुलाटी, रोनित रॉय जैसे कुछ कलाकारों को जगह दी गई है। सीरीज के इस सीजन का निर्देशक पिछले सीजन के निर्देशक सुधीर मिश्रा के सिनेमैटोग्राफर रहे सचिन कृष्णन ने किया है। इस बार डिनो मोरिया एक नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे।
टिकी टका Hindishayarih |
Hindi webserie टिकी टका
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 के पास इस बार का तुरुप का पत्ता है कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'टिकी टका'। 11 सितंबर को रिलीज हो रही यह फिल्म एक अफ्रीकी की कहानी है जो पश्चिमी बंगाल में एक गैंगस्टर से मिलने भारत आता है। जब वह एक ऑटो रिक्शा में बैठता है तो उसका ड्राइवर अफवाह फैला देता है कि वह अफ्रीकन एक फुटबॉलर है और भारत में घूमने आया है। इसके बाद सभी फुटबॉल के प्रशंसक और मीडिया उस अफ्रीकी आदमी का पीछा करने लगते हैं। परमब्रत चट्टोपाध्याय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रीताभरी चक्रबर्ती, सस्वता चटर्जी और इमोना इनाबुलु ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
Hindi webserie वकालत फ्रॉम होम
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हुए लॉकडाउन के बाद दुनिया में बहुत सी चीजें बदल गई हैं। कुछ वैसे ही बदल गया है अदालतों के अनुभव। रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज की कहानी भी लॉकडाउन के दौरान पति-पत्नी के बीच बढ़े तनाव को दर्शाती है। इसके बाद वह तलाक के लिए अर्जी लगाते हैं। हद तो तब हो जाती है जब इन दोनों के केस की सुनवाई ऑनलाइन वीडियो कॉल पर हो रही है। प्राइम वीडियो पर यह सीरीज 10 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें सुमीत व्यास, निधि सिंह, कुब्रा सैत और गोपाल दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Hindi webserie
Hindi webserie फॉरबिडन लव
जी5 पर रिलीज हो रही ये फिल्मावली चार कहानियों का संकलन है। इन चारों कहानियों को अलग अलग पुरस्कार विजेता निर्देशकों प्रदीप सरकार, महेश मांजरेकर, प्रियदर्शन और अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने निर्देशित किया है। फिल्म में चार भिन्न भिन्न कहानियों के साथ इन्हें अलग अलग शीर्षक भी दिए गए हैं जो कि अरेंज्ड मैरिज, अनामिका, रूल्स ऑफ द गेम और डाइग्नोसिस ऑफ लव हैं। फिल्म के साथ एक खास बात यह भी है कि इसकी सिर्फ दो कहानियां ही 9 सितंबर को रिलीज होंगी जबकि बाकी दो कहानियां 24 सितंबर को रिलीज की जाएंगी।