Vivo India Price : दशहरा से पहले विवो व20 |
Vivo V20 सीरीज भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। V20 सीरीज के तहत कंपनी अपने Vivo V20, Vivo V20 SE और Vivo V20 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन स्मार्टफोन्स को दशहरा से पहले भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कंपनी के इन मिड बजट स्मार्टफोन्स में हाल ही में लॉन्च हुए Vivo X50 की तरह ही कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
Vivo V20 सीरीज में क्या हो सकते हैं संभावित फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V20 सीरीज में Vivo X50 जैसा ही गिंबल स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, V20 सीरीज के बेस वेरिएंट Vivo V20 SE में 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 8GB की रैम दी जा सकती है। यह सीरीज Android 10 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम10 के साथ आ सकता है।
Vivo Y20 और Y20i स्मार्टफोन
Vivo ने हाल ही में अपने Vivo Y20 और Y20i स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है। Vivo Y20 की कीमत 12,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट जैसे दो कलर वेरिएंट्स में आता है। वहीं, Vivo Y20i की कीमत 11,490 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन
Vivo Y20 और Vivo Y20i में एंड्रॉयड 10 आधारित FunTouch OS 10.5 दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो दोनों फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है। Vivo Y20 में जहां 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है, वहीं Vivo Y20i को 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y20 और Vivo Y20i में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 13-मेगापिक्सल का है, वहीं अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। वहीं, सेल्फी के लिए दोनों फोन में 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कैमरे के साथ पोट्रेट मोड, पैनोरमा, लाइव फोटो और स्लो-मोशन वीडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी और कनेक्टिविटी
वीवो के इन दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, एफएम रेडियो, जीपीएस और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर यानी पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दोनों फोन में 4जी का सपोर्ट दिया गया है।