![]() |
ज़माने के लिए कहे शायरों के अल्फ़ाज़ |
Zamana shayari Best Hindi Collection , zamane par sher, zamane par shayari, zamana shayari rekhta, ज़माना शेर, zamana attitude shayari, ज़माना शायरी, zamana motivational shayari, ज़माने पर शेर, ज़माने पर शायरी,urdu shayari, उर्दू शायरी love shayari bedard zamana, zindagi shayari
Zamane shayari
ज़माना मुझ से जुदा हो गया ज़माना हुआ
रहा है अब तो बिछड़ने को मुझ से तू बाक़ी
- आबिद अदीब
इतना न बन-संवर कि ज़माना ख़राब है
मैली नज़र से डर कि ज़माना ख़राब है
- शबाब ललित
zamana attitude shayari
ज़माना लाख समझता हो अहमियत मेरी
मिरी नज़र में नहीं कोई हैसियत मेरी
- सिया सचदेव
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया
- जिगर मुरादाबादी
zamana motivational shayari
'मीर'-साहिब ज़माना नाज़ुक है
दोनों हाथों से थामिए दस्तार
- मीर तक़ी मीर
हक़ीक़तों में ज़माना बहुत गुज़ार चुके
कोई कहानी सुनाओ बड़ा अंधेरा है
- बशीर बद्र
love shayari bedard zamana
इक ज़माना है हवाओं की तरफ़
मैं चराग़ों की तरफ़ हो जाऊं
- मंज़ूर हाशमी
ज़माना और अभी ठोकरें लगाए हमें
अभी कुछ और संवर जाना चाहते हैं हम
- वाली आसी
zamana shayari rekhta
क्यूं ज़माना ही बदलता है तुझे
तू ज़माने को बदलता क्यूं नहीं
- महफूजुर्रहमान आदिल
इक ज़माना मिरी नज़र में रहा
इक ज़माना नज़र नहीं आता
- दाग़ देहलवी