Aas Shayari Collection In Hindi सच्ची- झूठी आस पर नसीहत देने वाले शेर उम्मीद शायरी इमेजेस milne ki aas shayari jhooti aas shayari Aas shayari aas shayari in hindi ummeed shayari in hindi milan ki aas shayari piya milan ki aas shayari ummeed shayari
तेरी सदा की आस में इक शख़्स रोएगा
चेहरा अँधेरी रात का अश्कों से धोएगा
- प्रकाश फ़िक्री
ख़ुर्शीद की निगाह से शबनम को आस क्या
तस्वीर-ए-रोज़गार से दिल है उदास क्या
- हसन नईम
मिलन की आस शायरी
रोज़ इस आस पे दरवाज़ा खुला रखता हूँ
शायद आ जाए वो चुपके से कभी उस जानिब
- फ़ैसल हाश्मी
आस पे तेरी बिखरा देता हूँ कमरे की सब चीज़ें
आस बिखरने पर सब चीज़ें ख़ुद ही उठा के रखता हूँ
- अजमल सिद्दीक़ी
उम्मीद शायरी इन हिंदी
सच्ची ख़ुशी की आस न टूटे दुआ करो
झूटी तसल्लियों से बहलते रहा करो
- अय्यूब फ़हमी
ख़्वाब में कोई मुझ को आस दिलाने बैठा था
जागा तो मैं ख़ुद अपने ही सिरहाने बैठा था
- इरफ़ान सत्तार
पिया मिलन की आस शायरी
बादलों की आस उस के साथ ही रुख़्सत हुई
शहर को वो आग की बे-रहमियाँ भी दे गया
- अज़रा वहीद
तुम्हारी गुफ़्तुगू से आस की ख़ुश्बू छलकती है
जहाँ तुम हो वहाँ पे ज़िंदगी मालूम होती है
- अफ़रोज़ आलम
मिलने की आस शायरी
वफ़ा की आस में दिल दे के पछताया नहीं करते
ये नख़्ल-ए-आरज़ू है इस में फल आया नहीं करते
- रियासत अली ताज
मैं शाख़ से उड़ा था सितारों की आस में
मुरझा के आ गिरा हूँ मगर सर्द घास में
- शकेब जलाली
झूठी आस शायरी
बारहा बात जीने मरने की
एक बिखरी सी आस हो तुम भी
- आलोक मिश्रा
आस शायरी हिंदी
मिरी उम्मीद का सूरज कि तेरी आस का चाँद
दिए तमाम ही रुख़ पर हवा के रक्खे थे
- ज़फ़र मुरादाबादी