कोरोना काल में स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग करने वाली पहली फिल्म बनी 'बेलबॉटम', अक्षय ने सबको बोला- 'थैंक्यू'
Bell Bottom अभिनेता अक्षय कुमार का नाम साल में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाले बड़े अभिनेताओं में शुमार है। इसका उदाहरण उन्होंने एक बार फिर से पेश कर दिया है। अक्षय कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद शुरू हुई फिल्मों की शूटिंग में सबसे पहले शूटिंग शुरू करने वाले अभिनेता हैं। साथ ही उन्होंने सबसे पहले फिल्म की शूटिंग पूरी करने का एक नया कीर्तिमान भी हासिल कर लिया है। दुनिया में लॉकडाउन खत्म होने के बाद कई बड़े छोटे फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अपने काम पर वापस लौटे। लेकिन, अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग शुरू करके खत्म भी कर दी है।
इस पूरे काम का श्रेय अक्षय ने अपनी पूरी टीम को दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'यह पूरी टीम का काम है और मैं अपनी टीम के हर एक सदस्य का शुक्रगुजार हूं। कलाकारों से लेकर हर एक कर्मचारी ने अपनी जिम्मेदारी को योजनाबद्ध तरीके से भलीभांति निभाया है। कोरोना ने हमें अपने काम को अंजाम देने के लिए दूसरे रास्ते चलने के लिए मजबूर किया। वह रास्ते ऐसे थे जिन पर चलने की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। अब मुझे आशा है कि हमारी टीम के काम से दूसरे लोग भी प्रेरित होंगे और वह भी अपना काम शुरू करने का साहस दिखाएंगे। लेकिन सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है।'
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिकाओं में हैं। लॉकडाउन के खत्म होने के बाद शूटिंग शुरू करके खत्म करने वाली इस पहली फिल्म का हिस्सा बनने का अनुभव साझा करते हुए वाणी कपूर कहती हैं, 'इस फिल्म में काम करना मेरे लिए एक अलग ही अनुभव रहा है। मैं अभी तक इस तरह की किसी भी टीम का हिस्सा नहीं रही हूं। शुरुआत में मैं सोच रही थी कि ऐसे माहौल में सब कुछ कैसे होगा? लेकिन, मैं इस टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने हर एक काम को अच्छे से अंजाम दिया।'
जिस समय हिंदी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अपनी फिल्मों पर काम शुरू करने की योजना बना रहे थे, उसी वक्त अक्षय कुमार अपनी पूरी टीम को लेकर एक चार्टर्ड प्लेन में स्कॉटलैंड के लिए रवाना हो गए थे। कुछ ही दिन बाद उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू की और एक ही बार में पूरी शूटिंग खत्म कर दी। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है । यह फिल्म अगले साल 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म 'सूर्यवंशी' पहले से ही सिनेमाघरों
फिल्म 'सूर्यवंशी'अक्षय कुमार की रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी एक फिल्म 'सूर्यवंशी' पहले से ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को मूल रूप से मार्च में रिलीज होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बंद हुआ सिनेमाघरों के बाहर निर्माताओं को इस फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा। अब यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने के लिए तय हुई है। बीते बुधवार को ही भारत सरकार ने देश भर में सिनेमाघरों को 15 अक्टूबर से खोलने का बयान भी जारी कर दिया है। इसके अलावा अक्षय की एक फिल्म 'लक्ष्मी बम' भी 9 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है, इसे कुछ देशों में थिएटर में रिलीज करने की भी तैयारी शुरू हो गई है।