सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एग बेनिफिट्स: वजन कंट्रोल करने के साथ ही आपको सेहतमंद भी रखेंगे अंडे! - Hindi shayarih

 

एग बेनिफिट्स: वजन कंट्रोल करने के साथ ही आपको सेहतमंद भी रखेंगे अंडे!
Egg benefits

अगर आपको  तंदुरुस्ती चाहिए तो राज एक अंडा ( Egg benefits) खाने की आदत डालें। संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे, आपने ये विज्ञापन टीवी पर कई बार देखा होगा। अंडा है ही इतना पौष्टिक कि इसे रोज अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। ये एक ऐसा सुपरफूड है जिसमें प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड मौजूद है। आप जानते है अंडा कंप्लीट डाइट है जो आपको कई बीमारियों से महफूज रखने के साथ ही आपकी मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत रखता है। ये आपकी याददाश्त बढ़ाता है साथ ही आपकी आंखों की रोशनी में भी इजाफा करता है। अंडे के सेहत के लिए अनगिनत फायदे है। आइए जानते हैं कि अंडा खाने के कौन-कौन से फायदे है।



आपको वजन घटाना है तो अंडा खाएं:


आप बढ़ने वजन से परेशान हैं तो अंडे का साफेद भाग खाएं। अंडा आपकी भूख को शांत करता है, इसे खाने के बाद आपका पेट भरा रहता है। जब आपकी भूख शांत रहती हैं तो आप ओवरईटिंग नहीं करते और आपका वजन कंट्रोल रहता है।




आंखों की रोशनी बढ़ाता है अंडा:


अंडे में कैरोटिनायड्स पाया जाता है जो आंखों के लिए बेहद जरूरी है।

कैरोटिनायड्स आंखों की मांसपेशियों को मजबूती देता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, रेटीना को मजबूती देता है। रोजाना एक अंडा खाने से मोतियाबिंद का खतरा नहीं रहता।


याददाश्त बढ़ाता है अंडा:


भूलने की आदत है तो रोज एक अंडा खाएं। अंडे में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन मौजूद रहते हैं, जिससे याददाश्त मजबूत होती है। ये दिमाग को एक्टिव रखता है।





लंबे और घने बाल चाहती हैं तो अंडा खाएं:


आप चाहती हैं कि आपके बाल काले घने और मजबूत रहे तो रोज एक अंडा खाएं। अंडे के पीले भाग में बायोटिन होता है जो बालों को मजबूत बनाता है।


चेहरे की झुर्रियों को दूर करता है अंडा:

चेहरे पर बढ़ती उम्र का असर दिख रहा है तो अंडे का फेस पैक लगाएं।

अंडे की जर्दी का इस्तेमाल आप फेसपैक या मास्क के रूप में कर सकते है। इस पैक की मदद से आप चेहरे की झुर्रि‍यों को कम कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें 5 snacks that increase your belly fat


थकान रहती है तो अंडा खाएं:


आप थकान महसूस करते हैं तो अंडा खाएं। अंडे से आपकी बॉडी को भरपूर एनर्जी मिलती है। सुबह नाश्ते में अंडा खाने से आप पूरा दिन एनर्जेटिक महसूस करते हैं। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही