Hindi Morning Face And Skin Care लाइफस्टाइल । चाहे लड़कियां हो या लड़के हेल्दी और चमकती हुई स्किन पाना हर इनसान की चाहत होती है। इस चाहत को पूरा करने के लिए हम क्या कुछ जतन नहीं करते। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट और मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि अगर स्किन अंदर से साफ और खिलती हुई नहीं दिखती, तो सभी ब्यूटी प्रोडक्ट और मेकअप का समान बेकार साबित होता है। स्किन को
Face And Skin Care |
बेजान, कील-मुहांसों और खुरदरेपन से बचाने के लिए स्किन की उचित देखभाल होना आवश्यक है। जिस तरहहम रात को सोने से पहले चेहरे को वॉश करके इश्चुराइजर का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह सुबह-सुबह भी स्किन की देखभाल करने की जरूरत है। सिंपल स्किन ब्यूटी रूटीन को फोलो करने से आपकी स्किन जवा और खूबसूरत दिखेगी। आइए जानते हैं कि हम सुबह-सुबह उठकर स्किन की किस तरह केयर कर सकते हैं जिससे हमारी स्किन पूरा दिन खिली-खिली नज़र आए।
सुबह उठकर ठंडे पानी से करें चेहरा वॉश:
सुबह सबसे पहले चेहरे को ठंडे पानी से धोना चाहिए, ताकि रातभर स्किन में जो बदलाव आते है, जो डेड स्किन चेहरे पर जम जाती है वो आसानी से हट जाए। अगर आप नाइट क्रीम लगाकर सोते हैं तो सुबह तक उस पर गंदगी की परत जम जाती है। इसलिए उठने के बाद कूलिंग फेस वॉश से चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। अगर त्वचा तैलीय है, तो बेहतर होगा कि एक्सफोलिएटिंग फेस वॉश का इस्तेमाल करें। सामान्य त्वचा के लिए कई फेस वाश मार्किट में मौजूद रहते है।
टोनर का करें इस्तेमाल:
कई महिलाएं स्किन पर टोनर का इस्तेमाल नहीं करती। आप जानती हैं कि एक अच्छी गुणवत्ता वाला टोनर स्किन के छिद्रों को खोलता है, साथ ही स्किन का पीएच (PH) स्तर भी बना रहता है। टोनर चेहरे से डेड स्किन को हटाता है और स्किन को हाइड्रेट करता है।
एक अच्छा सीरम त्वचा को फिर से जानदार बनाता है। विटामिन सी और विटामिन ई से भरपूर सीरम त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से स्किन में कसाव आता है। मॉइस्चराइजर लगाने से पहले सीरम की कुछ बूंदें लगाने से स्किन में निखार आता है।