How to make garlic Chana |
गार्लिक चने की सामग्री
02 कप सूखे काले चने
छौंक के लिए जीरा
02 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
01 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर या नींबू का रस
1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला स्वादानुसार नमक
01 छोटा चम्मच हरी मिर्च ( बारीक कटी हुई )
1/2 छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट
1/2 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट कटा हुआ हरा धनिया
ऐसे बनाएं गार्लिक चने
सबसे पहले चने को रात भर पानी में भिगो दें । फिर कुकर में नमक डालकर उसे पका लें । अब छौंक के लिए एक पेन में तेल डालकर उसमें जीरा , हरी मिर्च , धनिया , लाल मिर्ची , हल्दी डालकर चलाएं । फिर उसमें पके हुए काले चने , गरम मसाला और नमक डालकर सूखने तक पका लें । ऊपर से अमचूर पाउडर और कटा हुआ हरा धनिया डालकर परोसें ।