माइक्रोमैक्स करेगा नए ब्रांड के साथ धमाकेदार एंट्री, कंपनी ने जारी किया टीजर |
Micromax के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने घोषणा की है कि वह जल्द ही बाजार में 'In' ब्रांड को लेकर आने वाले हैं। कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर राहुल शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में उन्होंने अपने अपकमिंग सब-ब्रांड 'In' का खुलासा किया है। साथ ही उसके बॉक्स की फोटो भी शेयर की है।
शेयर किए गए वीडियो में कहा गया है कि कंपनी ने चाइनीज स्मार्टफोन्स के आने के बाद बाजार में अपना अस्तित्व कहीं खो दिया था। लेकिन अब लोग एक बार फिर से मेड इन इंडिया ब्रांड की ओर रूख कर रहे हैं। ऐसे में Micromax भी आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा बनने जा रहा है। कंपनी इस बार बिल्कुल अलग अंदाज में एक नया ब्रांड लेकर आने वाली है।
शेयर किए गए वीडियो अपकमिंग ब्रांड के बॉक्स को दिखा गया है जिसमें ब्लू कलर के बॉक्स पर 'In' लिखा हुआ है। साथ ही कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर भी 'In' के साथ कमिंग सून लिखा हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मेड इन इंडिया ब्रांड जल्द ही लॉन्च होने वाला है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
We're #INForIndia with #INMobiles! What about you? #IndiaKeLiye #BigAnnouncement #MicromaxIsBack #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/eridOF5MdQ
— Micromax India (@Micromax__India) October 16, 2020
लेकिन हाल ही में सामने आई एक लीक में खुलासा किया गया है कि Micromax का अपकमिंग स्मार्टफोन बाजार में 'Micromax In 1a' नाम से दस्तक देगा। यह स्मार्टफोन बैंचमार्किंग साइट Geekbench पर भी लिस्ट किया जा चुका है। जहां दी गई जानकारी के अनुसार इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 4GB रैम उपलब्ध होगी।