Poco M3 Price in India स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिला तीन कैमरे और Poco Mobile 6000mah की बैटरी का सपोर्ट
Poco m3 price in india, poco m3 launch, poco m3 specs, poco m3 specs price, Poco M3 Price in India स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिला तीन कैमरे और Poco Bobile 6000mah की बैटरी का सपोर्ट |
पोको ने अपने नए स्मार्टफोन Poco M3 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। Poco M3 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Poco M3 की डिस्प्ले डॉट ड्रॉप डिजाइन वाली है। बता दें कि इससे पहले एम सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Poco M2 और Poco M2 Pro लॉन्च किए गए हैं। इनमें से Poco M2 मीडियाटेक हीलियो G80 और Poco M2 Pro स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आता है।
Poco M3 की कीमत
Poco M3 की ग्लोबल कीमत $149 यानी करीब 11,000 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत $169 यानी करीब 12,500 रुपये है। यह फोन कूल ब्लू, पोको येल्लो और पावर ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
The biggest screen with FHD+ quality.
— POCO (@POCOGlobal) November 24, 2020
A 48MP main camera plus a macro camera and depth sensor.
Biggest battery size with 18W fast charge.
Most Importantly, We still manage to make the price under 200 USD.#POCOM3 #MoreThanYouExpect pic.twitter.com/bRAw0u8mrT
Poco M3 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
Poco M3 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो पोको के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है जिसका अपर्चर f/2.4 है और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है जो कि डेफ्थ सेंसर है। इसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Poco M3 की बैटरी
पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, यूएसबी टाईप-सी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन का वजन 198 ग्राम है।