हर किसी को किसी ना किसी चीज की तमन्ना होती है किसी को अच्छा शायार बनने की तमन्ना, तो किसी को लेखक बनने की तमन्ना होती है तमन्ना (tamanna shayari ) ऐसे ही कुछ अच्छे शायरों की शायरी है जो आप को पसन्द आएगी।
तमन्ना है तमन्ना में तिरी जी से गुज़र जाएं
यही है आरज़ू अपनी इसी ख़्वाहिश में मर जाएं
- बलदेव सिंह हमदम
तमन्ना शायरी इन हिंदी
तेरा ख़याल तेरी तमन्ना तक आ गया
मैं दिल को ढूंढ़ता हुआ दुनिया तक आ गया
- काशिफ़ हुसैन ग़ाएर
कितना बेकार तमन्ना का सफ़र होता है
कल की उम्मीद पे हर आज बसर होता है
- सैफ़ुद्दीन सैफ़
tamanna shayari 2 lines
इक तमन्ना है ख़मोशी के कटहरे कितने
दिल की दहलीज़ पे एहसास के पहरे कितने
- सय्यद शकील दस्नवी
जीने की तमन्ना है न मरने की तमन्ना
है आप के कूचे से गुज़रने की तमन्ना
- सुलतान निज़ामी
tamanna quotes in hindi
हर तमन्ना दिल से रुख़्सत हो गई'
लीजिए फ़ुर्सत ही फ़ुर्सत हो गई
- नीना सहर
ओस की तमन्ना में जैसे बाग़ जलता है
तू न हो तो सीने का दाग़ दाग़ जलता है
- सफ़दर मीर
यह भी पढ़े - Best Hindi Lahza Shayari Collection
ज़िंदगी तेरी तमन्ना में बसर हो जाए
और क्या चाहिए जो बार-ए-दिगर हो जाए
- नबील अहमद नबील
tamanna sher shayari in hindi
कभी जो उस की तमन्ना ज़रा बिफर जाए
नशा फिर उस की अना का उतर उतर जाए
- अरशद कमाल
ये तमन्ना थी कि हम इतने सुख़नवर होते
इक ग़ज़ल कहते तो आबाद कई घर होते
- जाफ़र ताहिर