घरेलू इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड EVM ने पहला ऐसा पावरबैंक लॉन्च किया है जिससे किसी लैपटॉप को चार्ज किया जा सकता है। इससे पहले बाजार में मोबाइल, हेडफोन और स्पीकर चार्ज करने वाले पावरबैंक ही मौजूद थे। EVM के इस 20000एमएएच वाले पावरबैंक से सी-पोर्ट वाले नए लैपटॉप को चार्ज किया जा सकेगा। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा
EVM ENLAPPOWER की कीमत और स्पेसिफिकेशन
EVM को इस खास पावरबैंक को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। EVM ENLAPPOWER को एक्सक्लूसिव तौर पर विजय सेल्स से खरीदा जा सकता है। इस पावरबैंक में एक साथ तीन ऐसी डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है जिसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट हो। इस पावरबैंक से फिलहाल चार्ज होने वाले लैपटॉप Macbook, Macbook Air, Macbook Pro, iPad, iPad Pro, MS Surface Pro, Dell XPS 13, HP Spectre x360, Lenovo IdeaPad, LG Gram, Asus Zenbook 13 हैं।
इस पावरबैंक के साथ चार फीट लंबा केबल मिलेगा। इसके साथ तीन साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा सभी टाइप सी और यूसबी पोर्ट वाली डिवाइस को इससे चार्ज किया जा सकता है। यह पावरबैंक थोड़ा वजनी है और ऐसा होना लाजिमी भी है क्योंकि इसमें बैटरी भी 20000एमएएच की है। पावरबैंक की बॉडी मजबूत मेटल की है। इसमें गर्म होने जैसी कोई समस्या नहीं है।
EVM ENLAPPOWER की परफॉर्मेंस
सबसे पहली बात यह कि इस पावरबैंक की बॉडी अल्ट्रा ब्लैक प्रीमियम मेटल की है और इसका लुक क्लासी है। ऐसे में आप इसे किसी खास को गिफ्ट भी कर सकते हैं। दूसरी बात यह है कि इसमें 20000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। ऐसे में यह पावरबैंक आपका ट्रेवल पार्टनर बन सकता है। इस पावरबैंक से टाइप-सी टू टाइप-सी, माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी वाले सभी लैपटॉप को चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा आप इससे किसी स्मार्टवॉच, स्पीकर, ईयरफोन जैसे किसी भी प्रोडक्ट को चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ क्विक चार्ज का भी सपोर्ट है।
इसके अलावा इसमें 18 वॉट तक के इनपुट का सपोर्ट है। पावरबैंक को चार्ज करने के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा दो 2 USB Type A और 1 USB Type C मिलता है। एक साथ आप तीन डिवाइस को इससे चार्ज कर सकते हैं। रिव्यू के दौरान हमने 3 बार आईफोन 12 मिनी को, 2 बार एपल वॉच सीरीज 6 और दो बार सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा को फुल चार्ज किया, हालांकि हमने लैपटॉप को चार्ज नहीं किया, क्योंकि हमारे पास टाईप-सी पोर्ट वाला कोई लैपटॉप नहीं था। फुल चार्ज होने में करीब 3- घंटे का वक्त लेता है। पावरबैंक का आउटपुट 100 वॉट तक का है। तो कुल मिलाकर हम यही कह सकते हैं कि अब तक का हमने 20000एमएएच पावरबैंक की कैटेगरी में बेस्ट पावरबैंक का रिव्यू किया है।
इस पावरबैंक के साथ चार फीट लंबा केबल मिलेगा। इसके साथ तीन साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा सभी टाइप सी और यूसबी पोर्ट वाली डिवाइस को इससे चार्ज किया जा सकता है। यह पावरबैंक थोड़ा वजनी है और ऐसा होना लाजिमी भी है क्योंकि इसमें बैटरी भी 20000एमएएच की है। पावरबैंक की बॉडी मजबूत मेटल की है। इसमें गर्म होने जैसी कोई समस्या नहीं है।
EVM ENLAPPOWER की परफॉर्मेंस
सबसे पहली बात यह कि इस पावरबैंक की बॉडी अल्ट्रा ब्लैक प्रीमियम मेटल की है और इसका लुक क्लासी है। ऐसे में आप इसे किसी खास को गिफ्ट भी कर सकते हैं। दूसरी बात यह है कि इसमें 20000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। ऐसे में यह पावरबैंक आपका ट्रेवल पार्टनर बन सकता है। इस पावरबैंक से टाइप-सी टू टाइप-सी, माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी वाले सभी लैपटॉप को चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा आप इससे किसी स्मार्टवॉच, स्पीकर, ईयरफोन जैसे किसी भी प्रोडक्ट को चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ क्विक चार्ज का भी सपोर्ट है।
इसके अलावा इसमें 18 वॉट तक के इनपुट का सपोर्ट है। पावरबैंक को चार्ज करने के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा दो 2 USB Type A और 1 USB Type C मिलता है। एक साथ आप तीन डिवाइस को इससे चार्ज कर सकते हैं। रिव्यू के दौरान हमने 3 बार आईफोन 12 मिनी को, 2 बार एपल वॉच सीरीज 6 और दो बार सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा को फुल चार्ज किया, हालांकि हमने लैपटॉप को चार्ज नहीं किया, क्योंकि हमारे पास टाईप-सी पोर्ट वाला कोई लैपटॉप नहीं था। फुल चार्ज होने में करीब 3- घंटे का वक्त लेता है। पावरबैंक का आउटपुट 100 वॉट तक का है। तो कुल मिलाकर हम यही कह सकते हैं कि अब तक का हमने 20000एमएएच पावरबैंक की कैटेगरी में बेस्ट पावरबैंक का रिव्यू किया है।