Kangana Ranaut At Satpura Tiger Reserve | ट्रोलिंग से बेफिक्र कंगना रणौत ने लिया सफारी राइड का मजा, साझा किया जंगल का अनुभव - Hindi Shayari H
कंगना रणौत अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने ट्वीट्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपनी बात बेधड़क तरीके से कहने वालीं कंगना ने इस बार कूल तस्वीरें साझा की हैं।
कंगना इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश में हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त हैं। रविवार को वक्त निकालकर अभिनेत्री सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचीं। वह यहां जंगल सफारी एंजॉय करती दिखीं।
कंगना ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं जिसमें वह खूबसूरत नजारों का आनंद ले रही हैं। इसके साथ वह फोटोग्राफी में भी व्यस्त हैं। कंगना ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- 'इस आरामदायक रविवार के दिन मैं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचीं। कई अन्य अद्भुत जानवरों के साथ एक बड़े से नर चीते को भी देखा। शानदार झीलों और दृश्यों ने मुझे हैरान कर दिया। शुक्रिया। मध्य प्रदेश पर्यटन और वन विभाग ने इस दिन को खूबसूरत बना दिया। शुक्रिया।'
कंगना इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश में हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त हैं। रविवार को वक्त निकालकर अभिनेत्री सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचीं। वह यहां जंगल सफारी एंजॉय करती दिखीं।
कंगना ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं जिसमें वह खूबसूरत नजारों का आनंद ले रही हैं। इसके साथ वह फोटोग्राफी में भी व्यस्त हैं। कंगना ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- 'इस आरामदायक रविवार के दिन मैं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचीं। कई अन्य अद्भुत जानवरों के साथ एक बड़े से नर चीते को भी देखा। शानदार झीलों और दृश्यों ने मुझे हैरान कर दिया। शुक्रिया। मध्य प्रदेश पर्यटन और वन विभाग ने इस दिन को खूबसूरत बना दिया। शुक्रिया।'
On this lovely Sunday went on safari in Satpura Tiger Reserve, saw some gorgeous animals along with a big male tiger, spectacular lakes and scenery took my breath away. Thank you @MPTourism and forest department here for this amazing day, had a wonderful time indeed, thank you 🙏 pic.twitter.com/IIvhH1UbxV
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 14, 2021
कंगना रणौत जब मध्य प्रदेश शूटिंग के लिए पहुंची थीं तब उन्हें धमकी भी दी गई। किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट के बाद राज्य में उनका विरोध किया गया। इसके बाद अभिनेत्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हथियारबंद पुलिसकर्मियों को फिल्म शूटिंग वाले क्षेत्र के आस-पास तैनात किया गया है।
पिछले दिनों कंगना रणौत ट्रोलिंग का शिकार हुई थीं। हॉलीवुड अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप और गैल गडॉट से अपनी तुलना करते हुए कंगना ने पहले तो खुद को ब्रह्मांड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री बताया, इसके बाद एक्शन के मामले में खुद को टॉम क्रूज से भी बेहतर बताया। कंगना ने ट्वीट किया था कि 'एक कलाकार के रूप में जिस तरह की विविधता मैं पेश कर रही हूं अभी के समय में पूरे ब्रह्मांड में ऐसी कोई अभिनेत्री नहीं है, मेरे पास मेरिल स्ट्रीप जैसी बहुमुखी प्रतिभा ही नहीं बल्कि गैल गडॉट जैसा कुशल एक्शन और ग्लैमर भी है।'