ओप्पो फ19 प्रो सीरीज भारत में आज होगी लॉन्च, ऐसे देख सकते हैं लाइवस्ट्रीम, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स
OPPO की अपकमिंग सीरीज OPPO F19 Pro का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि ये आधिकारिक तौर पर आज यानि 8 मार्च को भारत में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज के तहत कंपनी OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro+ को लॉन्च करने जा रही है। इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। इनमें पंच होल डिस्प्ले और 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। ये स्मार्टफोन लीडिंग ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon India पर उपलब्ध होंगे। जिन्हें लेकर लैंडिंग पेज भी जारी किया गया है। OPPO F19 Pro का लॉन्च इवेंट आप घर बैठे लाइव देख सकते हैं।
ऐसे देख सकते हैं लॉन्च लाइव स्ट्रीम
OPPO F19 Pro सीरीज आज यानि 8 मार्च को शामिल 7 बजे लॉन्च की जाएगी। इस इवेंट को कंपनी बेहद ही अलग अंदाज में पेश करेगी। इसे एक म्यूजिक इवेंट के तौर पर पेश किया जाएगी जिसे भारतीय इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रॉड्यूसर Nucleya होस्ट करेंगें। इस इवेंट में कई सिंगर और म्यूजिकल ग्रुप परफॉर्म करेंगे। आप इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम घर बैठे देख सकते हैं। जो कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स Amazon India और Flipkart पर आयोजित होगा।
OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro+ के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई लीक्स व खुलासों के मुताबिक OPPO F19 Pro+ में 5G सपोर्ट दिया जाएगा और ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U 5G प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध हो सकता है और इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। फोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पावरफुल बैटरी दी जा सकती है।
OPPO F19 Pro में भी लगभग OPPO F19 Pro+ 5G के समान ही फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी और 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध हो सकता है। इसे MediaTek P95 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है।