Best Hindi Motivational Shayari in Corona Time, Ummeed shayari बेस्ट हिंदी मोटिवेशनल शायरी इन कोरोना टाइम
Motivational sher | ummeed sher
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
जहां रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा
किसी चराग़ का अपना मकां नहीं होता
- वसीम बरेलवी
उम्मीद शायरी
कश्तियां सब की किनारे पे पहुंच जाती हैं
नाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है
- अमीर मीनाई
कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबीअ'त से उछालो यारो
- दुष्यंत कुमार
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं
- जिगर मुरादाबादी
motivational shayari
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर
- निदा फ़ाज़ली
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं
- माहिर-उल क़ादरी
इन अंधेरों से परे इस शब-ए-ग़म से आगे
इक नई सुब्ह भी है शाम-ए-अलम से आगे
- इशरत क़ादरी
प्यासो रहो न दश्त में बारिश के मुंतज़िर
मारो ज़मीं पे पांव कि पानी निकल पड़े
- इक़बाल साजिद
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
- शकील आज़मी