Samsung Galaxy Z Flip3 Price And Release Date के कॉन्सेप्ट रेंडर में दिखा Galaxy S21 की तरह कैमरा और बड़ा कवर डिस्प्ले
Samsung Galaxy Z Flip3 के कॉन्सेप्ट रेंडर में दिखा Galaxy S21 की तरह कैमरा और बड़ा कवर डिस्प्ले
Samsung जल्द ही नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold3 और Z Flip3 या फिर Z Flip2 के नाम से पेश किया जा सकता है। हालांकि, इससे जुड़े लीक और रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रहे हैं। GalaxClub.nl की लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग का अपकमिंग फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip को 8 कलर वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही कोरियन मीडिया meeco.kr. ने अपकमिंग Galaxy Z Flip 3 का कॉनसेप्ट डिजाइन के रेंडर शेयर किए हैं।
यह रेंडर्स एक यूज़र ने फोरम पर शेयर किए हैं, जिसमें Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन के मल्टीपल कलर वेरिएंट दिखाई दे रहे हैं। आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स में सैमसंग के इस अपकमिंग फोन के पर्पल, ग्रीन, ब्लैक, ग्रे, व्हाइट, डार्क ब्लू, पिंक और बेज (सेंड कलर) कलर ऑप्शन में आने की बात कही जा चुकी है। इससे पहले भी सैमसंग के इस अपकमिंग फोल्डेबल समार्टफोन का पर्पल कलर वेरिएंट सामने आ चुका है। लेटेस्ट रेंडर में इस स्मार्टफोन के सेकेंडरी कवर डिस्प्ले एरिया में डिफरेंस और Galaxy S21 की तरह कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही नए रेंडर में इस स्मार्टफोन का ग्रे, ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर वेरिएंट दिखने को मिला है।
पहले से बड़ा होगा कवर डिस्प्ले
कवर डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें बड़ी फोल्डेबल डिस्प्ले दी जा सकती है। रूमर्स की माने तो कवर डिस्प्ले 1.81 इंच की हो सकती है। इससे पहले सैमसंग के पहले लॉन्च किए फोल्डेबल फोन में 1.1 इंच की स्क्रीन दिया गया था। अगर रिपोर्ट्स सही हुईं तो इंटरनल डिस्प्ले LTPO AMOLED हो सकती है।
Armor फ्रेम के साथ हो सकता है लॉन्च
रेंडर्स में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फ्रेम में कर्वी एज देखने को मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में ‘Armor Frame’ फ्रेम दिया जा सकता है, जो कि कार्बन और टाइटेनियम का बना है जो इसे एक्स्ट्रा स्ट्रेंथ प्रोवाइड करता है।
इसके साथ ही माना जा रहा है कि अपकमिंग Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन इंप्रूव IP रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Snapdragon 888। चिपसेट, बेहतर कैमरा 3,200mAh की बैटरी और दूसरे फीचर्स के साथ आ सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन के लॉन्च में फिलहाल काफी वक्त है। लॉन्चिंग तक फोन को लेकर कई लीक रिपोर्ट सामने आते रहेंगे।