Chutkule Viral Jokes In Hindi 2021 Aunty Jokes Love Jokes Memes Husband Wife Jokes Funny Jokes - Comedy Jokes | हिंदी शायरी एच
Memes Husband Wife |
Chutkule Viral Jokes In Hindi 2021 आत्मसम्मान का ढिंढोरा पीटने वाले लोग इसे ' जी हुजूरी ' भी कह सकते हैं , मगर हुजूर को खुश रखने के लिए यह ' जी ' बहुत काम आता है ।
अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया ।
पत्नी : " फिल्म त्रिदेव में कौन - कौन सी हीरोइन थी ?
पति : " माधुरी दीक्षित , संगीता बिजलानी और सोनम !
पत्नी : " फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल का क्या नाम था ?
पति : " सिमरन ! " पत्नी : “ सामने वाले फ्लैट में महिला को आए कितना टाइम हुआ है ? "
पति : “ दो महीने । " लेकिन तुम यह सब क्यों पूछ रही हो ? पत्नी : “ क्योंकि आज मेरा बर्थड था । " "
भलाई का तो जमाना ही नहीं है ...
कल एक दोस्त को नाली से उठाकर उसके घर पर छोड़ा ...
लेकिन उसकी वाइफ के इस सवाल से मन भारी हो गया-
“ क्या भाई साहब , इनकी चप्पल कहां छोड़ आए ? " "
chutkule hindi
मजेदार जोक्स इन हिंदी
क्या एक साहब सिर पर हाथ धरे बैठे थे ।
पास से गुजर रहे उनके मित्र ने पूछा हुआ भाई ...
क्यों परेशान बैठे हो ? '
जवाब मिला- “ 2 टन का एसी खरीदा था ।
घर जाकर देखा , 62 किलो का निकला ! "
बारहवी के बाद ग्रेजुएशन करना उतना ही जरूरी है ,
जितना मरने के बाद तेरहवीं करना ।
होता कुछ नहीं ,
बस आत्मा को शांति मिल जाती है ।
chutkule viral jokes in hindi
पप्पू - संस्कृत सिखा दीजिए...!
.
पंडित जी - क्यों सीखनी है...?
.
पप्पू - देव भाषा है, स्वर्ग में जरूरत पड़ेगी...!
.
पंडित जी - और अगर स्वर्ग नहीं गए तो...?
.
पप्पू - गाली देनी तो आती ही है...!
अंकल - और बेटा, परीक्षा की तैयारी कैसी चल रही है...?
.
.
.
पप्पू - बस अंकल, सारी तैयारी हो गई,
बस पढ़ाई करना बाकी है...!
मजेदार चुटकुले chutkule viral jokes in hindi 2021
एक सर्वे में पुरुषों से पूछा गया -
क्या 40 के बाद गर्लफ्रेंड रखनी चाहिए...?
.
.
97 फीसदी पुरुषों का कहना था- नहीं,
40 गर्लफ्रेंड काफी होती हैं...!
पप्पू घर के सामने पेड़ पर रस्सी बांध रहा था,
कपड़े सुखाने के लिए...!
.
.
.
तभी पड़ोसन भागी-भागी आई और बोली -
ये कदम मत उठाना, मेरी तरफ से हां है...!
पिता (अपनी बेटी से) - बेटी, पहले तुम मुझे पापा बुलाती थी,
अब डैड क्यों कहने लगी हो...?
.
.
बेटी - वो 'पापा' बोलने से मेरी लिपस्टिक खराब हो जाती है ना...!
मजेदार चुटकुले इन हिंदी
chutkule viral jokes in hindi 2020
रिश्तेदार - बेटा आगे जिंदगी में क्या करोगे...?
.
.
लड़का - कुछ भी करुंगा लेकिन किसी के घर जाकर, उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा...!
आंटी - बेटी, तुम्हारी शादी हो गई क्या...?
.
लड़की - हां, हो गई...!
.
आंटी - तो क्या कर रहा है तुम्हारा पति...?
.
लड़की - पश्चाताप...!
.
आंटी के उड़े होश...!
हिन्दी जोक्स चुटकुले
funny jokes
पिता जी: कौन है?
बच्चा: जी कोई मूंछ वाला है...
पिताजी: कह दो नहीं चाहिए.