Love Jokes Chutkule Whatsapp Jokes Comedy Jokes - Funny Jokes गटु- बटु की धमाकेदार बातचीत सुन नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी | हिंदी शायरी एच
गटु- बटु की धमाकेदार बातचीत सुन नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी chutkule, husband wife jokes, comedy jokes, funny jokes, jokes in hindi, funny hindi jokes, girlfriend boyfriend jokes,
Love Jokes Chutkule Whatsapp Jokes Comedy Jokes दोस्तों
जिस तरह खाना पानी और हवा सेहत के लिए अच्छा होता है वैसे हसना भी सेहत
के लिए बहुत अच्छा होता है | अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई
भी बीमारी, चाहे
मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे
मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट
हो जाएंगे।( jokes in hindi for whatsapp) तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...girlfriend boyfriend jokes
गटु : “ यार बटू , मैंने एक चीज बहुत बार नोटिस की है ।
बटु : “ वह कौन सी चीज है ? "
गटु : “ जब भी फाटक बंद होता है
तो ट्रेन जरूर जाती है । "
टीचर : “ गोलू , नक्शे में भारत कहां है ।
" गोलू : “ यहां है टीचर ।
" टीचर : " सही है ।
भोलू , अब तुम यह बताओ , भारत की खोज किसने की थी ?
" भोलू : “ गोलू ने । "
पड़ोसन : “ ये जो मेरी खिड़की का कांच फोड़ रहा है ,
वही तुम्हारा बेटा है न ?
पप्पू : " नहीं , वह जो तुम्हारी स्कूटी की हवा निकाल रहा है न ,
वह मेरा बेटा है ।
" पहला बच्चा- “ कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से जा टकराया !
" दूसरा बच्चा- " क्या बात कर रहा है ? फिर क्या हुआ ?
" पहला बच्चा- “ फिर क्या ? मेरी पिटाई हुई ...
" दूसरा बच्चा- “ किसने मारा ?
पहला बच्चा- " सूरज की मम्मी ने ...। "
आज का सत्या नींद आंखें बंद करने से नहीं , बल्कि ... नेट बंद करने से आती है ।
सप्ताह का ज्ञान किसी के पास से रोजाना परफ्यूम की एक्स्ट्रा खुशबू आए ,
तो समझा लें कि बंदे का पानी से दूर - दूर तक कोई संबंध नहीं है ।
.
किसी के लिए कुछ भी अच्छा करो तो एक डायरी में लिख लो अच्छे से...
.
क्योंकि
.
लड़ाई होते ही लोग सबसे पहले यही पूछते हैं
तुमने मेरे लिए किया ही क्या है...!
husband wife jokes,
पत्नी (पति के बर्थडे पर) - क्या गिफ्ट दूं...?
.
पति - गिफ्ट रहने दे...!
.
बस इज्जत किया कर और
तमीज से बात कर लिया कर...!
.
पत्नी (पांच मिनट सोचकर) - नहीं मैं तो गिफ्ट ही दूंगी...!
अंग्रेजी के मास्टर - 'संतोष आम खाता है' इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो...!
.
.
पप्पू ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया - 'Satisfaction is General Account!'
कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की दिखी...!
.
पप्पू ने पूछा - तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे...?
.
लड़की ने जवाब दिया - पढ़ती तो मैं थी, तू तो मुर्गा बनता था...!
पिताजी - बेटा, जरा मेरे जूते लाना...!
.
बेटा - पिताजी, जूता एक लाना है या दोनों...?
.
पिताजी - पहले तो दोनों की जरूरत थी,
अब तो तू एक ही लेकर आ...!
पत्नी - जब मैं शादी करके यहां आई थी, तो घर में बहुत मच्छर थे,
अब तो बिल्कुल भी मच्छर नहीं हैं...ऐसा क्यों?
.
.
पति - हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया,
अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गई है...!
.
हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं...!
मास्टर जी - बताओ कौन सी ऐसी चीज है, जो खींचने से छोटी होती है...?
.
.
पप्पू - सर बीड़ी...!
.
मास्टर जी - नशेरी की औलाद,
तू निकल मेरी क्लास से बाहर...!
प्रेमी - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है...?
.
.
प्रेमिका - हां जरूर, क्यों नहीं...
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं...?
संता ने बहुत कठोर तपस्या की...!
.
प्रसन्न होकर भगवान बोले - मांगो वत्स, क्या चाहिए...?
.
संता - सिस्टम से चलिए प्रभु...
.
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं, उनका क्या हुआ...?
सेल्समैन - मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...?
.
महिला - मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...?
.
सेल्समैन - मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति
आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है...!
jokes in hindi for whatsapp, latest jokes in hindi, latest whatsapp joke in hindi, hindi chutkule, chutkule in hindi, hindi chutkule hd,