Sach Aur Jhooth Poetry | Status Collection 'सच और झूठ' पर शायरी मशहूर शायरों की जुबानी | हिंदी शायरी एच
Sach Aur Jhooth Poetry | Status Collection 'सच और झूठ' पर शायरी मशहूर शायरों की जुबानी | सच और झूठ का पता कैसे लगाएं 2 line shayari on jhooth
jhooth shayari images |
झूटा है झूट बात ये बोलेगा आईना
आओ हमारे सामने हम सच बताएँगे
- जुनैद अख़्तर
जा के घर झूटों न पूछी बात तक
बस तिरी झूटी मोहब्बत देख ली
- रिन्द लखनवी
झूट कहने लगा सच से बचने लगा
हौसले मिट गए तजरबा रह गया
- हिलाल फ़रीद
झूट बोला है तो क़ायम भी रहो उस पर 'ज़फ़र'
आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए
-ज़फ़र इक़बाल
झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया
-वसीम बरेलवी
झूट पर उस के भरोसा कर लिया
धूप इतनी थी कि साया कर लिया
- शारिक़ कैफ़ी
वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से
मैं ए'तिबार न करता तो और क्या करता
- वसीम बरेलवी
झूट के आगे पीछे दरिया चलते हैं
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा
- वसीम बरेलवी
मैं तुम पर हर बार भरोसा करता हूँ
इतना सच्चा झूठ तुम्हारा होता है
- सचिन शालिनी
झूठे चेहरों को सच्चा बताता सदा
रखता इंसाँ सी फ़ितरत अगर आइना
- सचिन शालिनी
जी बहुत चाहता है सच बोलें
क्या करें हौसला नहीं होता
- डाॅ बशीर बद्र
झूठ से, सच से जिससे भी यारी रख़ें
आप अपनी तक़रीर जारी रख़ें
- राहत इंदौरी
jhooth shayari in hindi झूठ पर शायरी
मैं तुम पर हर बार भरोसा करता हूँ
इतना सच्चा झूठ तुम्हारा होता है
- सचिन शालिनी
मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी
वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा
-परवीन शाकिर
सादिक़ हूँ अपने क़ौल का 'ग़ालिब' ख़ुदा गवाह
कहता हूँ सच कि झूट की आदत नहीं मुझे
-मिर्ज़ा ग़ालिब
shayari on jhoot in hindi झूठ शायरी इमेज
तेरे हर झूठ को सच मान लेते हैं हमेशा हम
हमें भी रस्म-ए-उल्फ़त को निभाना ख़ूब आता है
-चाँदनी पांडे
Jhooth shayari,, jhooth shayari images, jhooth shayari photo, jhooth par shayari, 2 line shayari on jhooth, love shayari, झूठ शायरी फोटो, शायरी झूठ पर, 2 लाइन शायरी झूठ, इश्क़ शायरी tags jhooth shayari, झूठ शायरी, jhooth shayri in hindi, झूठ शायरी इन हिंदी, sach jhooth shayari, सच झूठ शायरी