TicWatch GTH Price in India Availability शरीर का तापमान बताने वाली TicWatch GTH स्मार्चवॉच भारत में लॉन्च इसकी बैटरी लाइफ 10 दिनों की, जानें कीमत | हिंदी शायरी एच
TicWatch GTH स्मार्टवॉच को Mobvoi द्वारा भारत में बजट-फ्रेंडली वियरेबल के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच 1.55 इंच टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले से लैस है और RTOS सॉफ्टवेयर पर काम करती है न कि Google के Wear OS पर जिस पर बाकि TicWatch मॉडल्स काम करते हैं।
TicWatch GTH price in India, availability |
TicWatch GTH स्मार्टवॉच को Mobvoi द्वारा भारत में बजट-फ्रेंडली वियरेबल के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच 1.55 इंच टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले से लैस है और RTOS सॉफ्टवेयर पर काम करती है न कि Google के Wear OS पर जिस पर बाकि TicWatch मॉडल्स काम करते हैं। इसके अलावा, इसमें 24 घंटे हार्ट रेट और SpO2 मोनिटरिंग मौजूद है। साथ ही इस वॉच में 24 घंटे स्किन टेम्परेचर मॉनिटरिंग फीचर भी दिया गया है। यह वॉच सिंगल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसमें नेविगेशन के लिए दायीं ओर सिंगल बटन भी दिया गया है। TicWatch GTH स्मार्टवॉच में 10 दिन तक की बैटरी लाइफ भी मिलती है।
भारत में TicWatch GTH की कीमत, उपलब्धता
TicWatch GTH स्मार्टवॉच आधिकारिक वेबसाइट पर 8,599 रुपये की कीमत में लिस्ट है। हालांकि, इसे Amazon के माध्यम से अभी 4,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह सिंगल ब्लैक रेवेन कलर ऑप्शन में आती है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आप TicWatch GTH पर 226 रुपये की शुरुआती राशि पर नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प का भी फायदा उटा सकते हैं।
TicWatch GTH स्पेसिफिकेशंस
TicWatch बजट स्मार्टवॉच है, जो कि RTOS पर काम करती है। इसमें 1.55 इंच टचस्क्रीन TFT (360x320 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो TicWatch GTH में ब्लूटूथ वी5.1 मौजूद है, ताकि इसे स्मार्टवॉच के साथ कनेक्ट किया जा सके। इसमें 260mAh की बैटरी है, जिसमें आपको 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है। वॉच को लेकर कहा गया है कि वॉच को दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह 5ATM वाटर-रेसिस्टेंट है।
TicWatch GTH में 14 स्पोर्ट्स मोड्स मौजूद हैं, जिसनमें आउटडोर रन, इंडोर रन, आउटडोर साइकलिंग, इंडोर साइकलिंग, रोप स्किपिंग, स्विमिंग, वॉकिंग, रोइंग, फ्रीस्टाइल, जिमनास्टिक्स, सॉकर, बास्केटबॉल, योगा और माउंटेन क्लाइंबिंग आदि शामिल हैं। इसके अलावा, वॉच 24 घंटे हार्ट रेट, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन) और स्किन के तापमान को मॉनिटर करती है। साथ ही वियरेबल स्ट्रेस को भी ट्रेक करती है। Mobvoi का कहना है कि कंपनी Carnegie Mellon University (CMU) के साइंटिस्ट की एक टीम के साथ COVID-19 के शुरुआती संकेतों को प्रडिक्ट करने के लिए अपने सेंसर द्वारा एकत्र किए गए डेटा का उपयोग करने पर काम कर रही है।
स्मार्टवॉच के तौर पर इस वॉच के जरिए फोन के मैसेज, अलार्म, सोशल अपडेट्स आदि को नोटिफिकेशन द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। यूज़र्स वॉच इस्तेमाल म्यूजिक को कंट्रोल करने, वर्कआउट रिमाइंडर प्राप्त करने और अपने स्मार्टफोन का पता लगाने के लिए भी कर सकते हैं। स्मार्टवॉच का डायमेंशन 43.2x35.2x10.5mm है।